मृतक दिव्यांश की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
छैगांवमाखन थाने के ग्राम भुईफल में शुक्रवार शाम 3 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चा घर पर खेलते-खेलते पास स्थित तालाब की ओर चला गया। यहां उसका पैर फिसला और वो पानी में गिरकर डूब गया। तालाब घर से 200 फीट दूर था और उसमें 5 फीट तक पानी
.
जानकारी के अनुसार घटना के समय दिव्यांश के माता-पिता खंडवा में काम पर गए थे, जबकि घर में दादा-दादी मौजूद थे। एक बच्चा जब शौच करने के लिए तालाब के पास गया, तो उसने दिव्यांश को पानी में डूबते हुए देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे और दिव्यांश को पानी से बाहर निकालकर छैगांवमाखन स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तालाब घर से 200 फीट दूर था और उसमें 5 फीट तक पानी था।
माता-पिता की इकलौती संतान था परिजन अस्पताल के बजाय बेटे के शव के साथ आखिरी रात अपने घर में बिताने की मांग कर रहे थे। गांव के सरपंच की समझाइश के बाद परिजनों ने शव को मर्च्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। बता दें कि दिव्यांश माता-पिता की इकलौती संतान था। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दिव्यांश के चाचा मुकेश ने थाने में आकर बताया कि 22 नवंबर की शाम 6 बजे दिव्यांश खेलते-खेलते तालाब तक पहुंच गया था। दिव्यांश के पिता अरुण खंडवा में प्राइवेट स्कूल में बस चालक के तौर पर काम करते हैं, जबकि मां कंडक्टर की नौकरी करती है।
दादा-दादी करते थे देखरेख पिता अरूण ने बताया कि दिव्यांश कभी भी तालाब के पास नहीं गया। पता नहीं शुक्रवार शाम को वो, वहां कैसे पहुंच गया और पानी में डूब गया। घर में दादा-दादी रहते थे, वही उसकी देखरेख करते थे। दिव्यांश उसकी इकलौती संतान थी। इधर, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
#तलब #म #डब #सल #क #मसम #खडव #म #परइवट #सकल #म #डरइवरकडकटर #ह #म #और #पत #दददद #क #हवल #थ #बट #Khandwa #News
#तलब #म #डब #सल #क #मसम #खडव #म #परइवट #सकल #म #डरइवरकडकटर #ह #म #और #पत #दददद #क #हवल #थ #बट #Khandwa #News
Source link