पीड़ित ने पड़ोसी को उसके पिता के साथ मारपीट करने से रोका था।
राजगढ़ के खिलचीपुर के मेहराज पूरा गांव में शनिवार शाम एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर पड़ोसी और उसके बेटे ने लाठियों से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब वो तालाब से मोटर बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। हमले में उनकी आंख में गंभीर चोट आई और वे बाइक समेत गिर पड़
.
हमले की वजह एक दिन पहले का विवाद है। पीड़ित ने पड़ोसी को उसके पिता के साथ मारपीट करने से रोका था। उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि पिता के साथ मारपीट करना गलत है। इसी बात से नाराज होकर पड़ोसी ने जसवंत सिंह ने अपने बेटे के साथ मिलकर हमला कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है।
#तलब #स #लट #रह #वयकत #क #लठडड #स #पट #आख #म #आई #चट #पडस #न #एक #दन #पहल #हए #ववद #क #बद #कय #हमल #rajgarh #News
#तलब #स #लट #रह #वयकत #क #लठडड #स #पट #आख #म #आई #चट #पडस #न #एक #दन #पहल #हए #ववद #क #बद #कय #हमल #rajgarh #News
Source link