जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भोपाल मंडल के रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22705 तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 जनवरी को और गाड़ी संख्या 22706 जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस 10 जनवरी को अ
.
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, सभी प्रभावित यात्रियों को नियमानुसार रिफंड किया जाएगा। यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 और रेलवे ऐप NTES के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी निरस्त
इसके अलावा, रेलवे ने गाड़ी संख्या 05557/05558 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 से 28 जनवरी तक (तीन ट्रिप) और गाड़ी संख्या 05558 एलटीटी-रक्सौल सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 से 30 जनवरी तक (तीन ट्रिप) निरस्त रहेंगी।
#तरपतजममतव #एकसपरस #नरसत #जमम #म #यरड #रमडलग #करय #क #चलत #रलव #क #नरणय #यतरय #क #मलग #रफड #Bhopal #News
#तरपतजममतव #एकसपरस #नरसत #जमम #म #यरड #रमडलग #करय #क #चलत #रलव #क #नरणय #यतरय #क #मलग #रफड #Bhopal #News
Source link