0

तिलक की फिफ्टी से भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला: इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 2 विकेट से हराया; ब्रायडन कार्स को 3 विकेट

तिलक की फिफ्टी से भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला: इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 2 विकेट से हराया; ब्रायडन कार्स को 3 विकेट

चेन्नई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तिलक वर्मा के 72 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शनिवार को दूसरा टी-20 खेला गया। भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। भारत ने 146 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। यहां से तिलक वर्मा ने रवि बिश्नोई के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी।

तिलक ने 55 गेंद की पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत से वॉशिंगटन सुंदर ने भी 26 रन की अहम पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए, कप्तान जोस बटलर ने 45 रन का योगदान दिया। दूसरा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।

वह फोटो, जिसने मैच पलटा…

तिलक वर्मा को दूसरे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने 20वें ओवर तक बैटिंग की और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी।

तिलक वर्मा को दूसरे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने 20वें ओवर तक बैटिंग की और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस

1. प्लेयर ऑफ द मैच

166 रन के टारगेट के सामने भारत ने 15 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। यहां तिलक वर्मा नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे। उनके सामने संजू सैमसन भी जल्दी आउट हो गए। तिलक ने कप्तान सूर्या के साथ तेजी से बैटिंग की, लेकिन सूर्या 12 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने लगातार एक एंड से विकेट गंवाए, लेकिन तिलक टिके रहे।

5 विकेट गिरने के बाद तिलक ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 38 रन की पार्टनरशिप की। सुंदर भी 26 रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 146/8 हो गया। यहां तिलक ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में 19 रन बनाए और भारत को हावी कर दिया। उन्होंने रवि बिश्नोई के साथ 9वें विकेट के लिए 19 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 4 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी। 72 रन की पारी खेलने के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. जीत के हीरो

  • वरुण चक्रवर्ती: दूसरे टी-20 में भी वरुण ने अपनी स्पिन से इंग्लिश बैटर्स को परेशान किया। उन्होंने हैरी ब्रूक और जैमी ओवर्टन को बोल्ड किया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला।
  • वॉशिंगटन सुंदर: पावरप्ले में बॉलिंग करते हुए सुंदर ने बेन डकेट को कैच आउट कराया। उन्होंने फिर बैटिंग में 19 गेंद पर 26 रन बनाए और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
  • अक्षर पटेल: अक्षर ने भी 2 विकेट लिए। उन्होंने कप्तान जोस बटलर और लियम लिविंगस्टन के बड़े अपने नाम किए।

3. फाइटर ऑफ द मैच

इंग्लैंड के लिए बैटिंग में ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद पर 31 रन बनाए। उनकी पारी में 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। कार्स की पारी से ही टीम ने 150 के पार स्कोर पहुंचाया। कार्स ने फिर बॉलिंग में भी फाइट दिखाई और महज 29 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, ध्रुव जुरेल और सुंदर को पवेलियन भेजा।

4. टर्निंग पॉइंट

भारत ने 126 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। फिर टीम को 30 गेंद पर 40 रन चाहिए थे, यहां जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए। तिलक वर्मा ने अटैक किया और इस ओवर से 19 रन बटोर लिए। 16वें ओवर के बाद टीम को 24 गेंद पर 21 रन की जरूरत ही पड़ी, जिसे तिलक ने समझदारी से बैटिंग कर चेज कर लिया।

इंग्लैंड के लीड पेसर जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवरों में 60 रन खर्च किए।

इंग्लैंड के लीड पेसर जोफ्रा आर्चर ने अपने 4 ओवरों में 60 रन खर्च किए।

5. मैच रिपोर्ट

बटलर ने 45 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर दिलाया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम से कप्तान जोस बटलर ने 45, ब्रायडन कार्स ने 31 और जैमी स्मिथ ने 22 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। भारत से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

तिलक की फिफ्टी से जीता भारत 166 रन के टारगेट के सामने भारत ने 19 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। तिलक वर्मा को दूसरे ही ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने पहले तेजी से बैटिंग की, लेकिन फिर सामने विकेट गिरने के बाद उन्होंने संभलकर बैटिंग की। तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली और टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। पढ़ें अपडेट्स

तिलक वर्मा ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

तिलक वर्मा ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी पर प्राइस टैग का दबाव:वेंकटेश बोले- बड़ी रकम मिलना सरप्राइज था

‘अगर कप्तानी मिलेगी तो मैं जरूर करूंगा। मैं पहले भी टीम के लीडरशिप रोल में रहा हूं। जरूरी नहीं है कि लीडर को कैप्टेंसी का टैग मिले।’ यह कहना है KKR के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का। वे कोलकाता की कप्तानी के सवाल का जवाब दे रहे थे। 30 साल के वेंकटेश ने IPL-2024 के फाइनल मैच में 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाया था। फिर मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#तलक #क #फफट #स #भरत #न #जत #रमचक #मकबल #इगलड #क #दसर #ट20 #म #वकट #स #हरय #बरयडन #करस #क #वकट