0

तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोक रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दूसरे भारतीय – India TV Hindi

Image Source : GETTY
तिलक वर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे T20I मैच में भारत को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा झटका लग गया। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर तिलक वर्मा नए बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर ना केवल पारी को संभाला बल्कि धुआंधार बैटिंग से साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 19वें ओवर में अपना पहला T20I शतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया। 

तिलक वर्मा T20I क्रिकेट में शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में ये कमाल किया। इस मामलें में पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल ने 21 साल 279 दिन की उम्र में T20I क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया था। तिलक टॉप-10 टीमों के खिलाफ T20I सेंचुरी ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। 

T20I शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

  • 21वर्ष 279दिन – यशस्वी जायसवाल बनाम नेपाल
  • 22वर्ष 005दिन – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका*
  • 23वर्ष 146दिन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड
  • 23वर्ष 156दिन – सुरेश रैना बनाम साउथ अफ्रीका

(खबर अपडेट की जा रही है।)

Latest Cricket News



Source link
#तलक #वरम #न #तफन #शतक #ठक #रच #दय #महकरतमन #ऐस #करशम #करन #वल #बन #दसर #भरतय #India #Hindi
[source_link