0

तीन अलग-अलग सड़क हादसे में शिक्षक समेत दो की मौत: ​​​​​​​उदयपुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर; बेगमगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई – Raisen News

रायसेन में बीती रात तीन भीषण सड़क हादसे हुए।

रायसेन जिले के उदयपुरा और बेगमगंज में शुक्रवार रात को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा रायसेन में राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर खिरिया टोल प्लाजा के पास एक बाइक सवार की ट्रक के नीचे दबने से

.

बाइक सवार की मृतक की पहचान ग्राम छींद कोलुआ निवासी शिक्षक कृष्णकांत रघुवंशी (55) के तौर पर हुई है। जो अपने घर से बरेली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी वह भोपाल की तरफ जा रहे ट्रक (यूपी66टी9677) से पीछे से टकरा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा भेजा है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक सवार टकराए

उदयपुरा में गाडरवारा मार्ग पर खांड नदी पुल के पास से गुजरते हुए दो बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे युवक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक सवार अपने घर बोरास लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक पहले से पलटी पड़ी ट्रॉली के सामने से क्रॉस करते समय बाइक सवारों के सामने गन्ने से लदी ट्राली आ गई।

मृतक की पहचान राहुल राजपूत( 20) के तौर पर हुई है। वहीं, घायल सरवन राजपूत को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भर्ती करवाया गया है।

डिवाइडर से टकराए कार सवारों की स्थिति गंभीर

वही बेगमगंज में सागर-भोपाल मार्ग के पास देर रात सवा बारह बजे एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार के दोनों अगले टायर फट गए। वहीं, कार बिजली के पोल से भी टकराई, जिसमें पोल आड़ा हो गया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों युवक गांधी बाजार से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे।

………………………………

#तन #अलगअलग #सड़क #हदस #म #शकषक #समत #द #क #मत #उदयपर #म #टरकटरटरल #न #बइक #क #मर #टककरबगमगज #म #अनयतरतकर #डवइडर #स #टकरई #Raisen #News
#तन #अलगअलग #सड़क #हदस #म #शकषक #समत #द #क #मत #उदयपर #म #टरकटरटरल #न #बइक #क #मर #टककरबगमगज #म #अनयतरतकर #डवइडर #स #टकरई #Raisen #News

Source link