0

तीन दिनों में तीन डिग्री गिरा पारा: न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री पर पहुंचा, डॉक्टर दे रहे सावधानी बरतने की सलाह – Seoni News

नए वर्ष की शुरुआत के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर की ओर से आ रही शीत लहर के कारण ठंड बढ़ गई है। शीत लहर के कारण तीन दिनों में न्यूनतम पारा में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

.

दो दिन पहले बुधवार को जहां न्यूनतम पारा 12 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं गुरुवार को 11.2 व शुक्रवार को न्यूनतम पारा गिरकर 9.4 दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह शीत लहर नहीं चलने के कारण ठंड का असर कम हुआ था। वहीं न्यूनतम पारा भी 19 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था।

अब शाम होने के बाद लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। ठंड बढ़ने और शीत लहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों में सर्दी-खांसी के साथ कान के पीछे सूजन और दर्द की शिकायत बढ़ रही है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए पालकों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को ठंड से बचाने के साथ कान ढंक कर रखना जरूरी है। डाक्टर पी सूर्या ने बताया है कि बच्चों के साथ बुजुर्गों का ध्यान रखना भी जरूरी है। सर्द हवाएं सभी को बीमार कर सकती है। ऐसे में ठंड से बचने के उपाए करने चाहिए। साथ ही रात में घर पर ही रहना चाहिए क्यों कि रात में पारा तेजी से कम होता है।

देखिए मौसम के मिजाज के फोटोज

दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम

28 दिसंबर – 26.0 – 19.4

29 दिसंबर – 23.2 – 17.8

30 दिसंबर – 24.4 – 16.4

31 दिसंबर – 24.2 – 13.4

01 जनवरी – 22.2 – 12.4

02 जनवरी – 22.2 – 11.2

03 जनवरी – 26.6 – 9 .4

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Ftemperatures-dropped-by-three-degrees-in-three-days-134235281.html
#तन #दन #म #तन #डगर #गर #पर #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #डकटर #द #रह #सवधन #बरतन #क #सलह #Seoni #News