0

तीन दिवसीय माहेश्वरी परिचय सम्मेलन कल से: कई व्यवस्था रहेंगी महिलाओं के हाथों में, 13 को सम्मान समारोह – Indore News

अखिल भारतीय महेश्वरी युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 12 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे दस्तूर गार्डन में होने जा रहा है। माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल भुराड़िया एवं सचिव कल्याणमल मंत्री ने बताया शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति राम अव

.

उद्घाटन समारोह के ठीक बाद सम्मेलन की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी जो शाम 7 बजे तक जारी रहेगी। सत्यनारायण बाहेती एवं बसंत खटोड़ ने बताया कि बाहर से अभिभावकों एवं युवा युवती के आने का क्रम शुरू हो गया है। इस बार उच्च शिक्षित युवा युवती की प्रविष्टि अधिक संख्या में आई है।

13 अक्टूबर को होगा सम्मान समारोह

कमल भुराड़िया ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दौरान 13 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों का इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा करेंगे।

#तन #दवसय #महशवर #परचय #सममलन #कल #स #कई #वयवसथ #रहग #महलओ #क #हथ #म #क #सममन #समरह #Indore #News
#तन #दवसय #महशवर #परचय #सममलन #कल #स #कई #वयवसथ #रहग #महलओ #क #हथ #म #क #सममन #समरह #Indore #News

Source link