छतरपुर में 28 वर्षीय तीन बच्चों की मां ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के परिवारजनों का कहना है कि गुरुवार की सुबह 11:00 बजे महिला घर पर अकेली थी तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां होने पर उसने फोन पर पति को जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज
.
जानकारी के अनुसार मृतक बबली (28) पन्ना जिले के राजापुर गांव की रहने वाली है। 14 साल पहले उसकी शादी छतरपुर जिले के झरगुवा गांव में लक्ष्मण पाल के साथ हुई थी। मृतका तीन बच्चों की मां है। लक्ष्मण पाल किशनगढ़ में मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता है।
गुरुवार को एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है। – राजकुमार तिवारी, थाना प्रभारी किशनगढ़
मृतक बबली (28)
बबली का पिता बोले-कभी कोई शिकायत नहीं की
मृतक महिला के पिता नारायण का कहना है कि बबली दो दिन पहले ही मायके से आई थी, उसने कभी कोई शिकायत नहीं की थी। पता नहीं उसने आत्महत्या क्यों की है। पति लक्ष्मण का कहना है कि सुबह महिला ने खाना बनाकर मुझे और बच्चों को खिलाया और मैं काम पर आ गया। एक घंटे बाद बबली का फोन आया और कहने लगी कि उसे उल्टियां हो रही है। हमारा कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया है। उसका पथरी का इलाज चल रहा था।
गुरुवार की दोपहर दो बजे अस्पताल में कराया भर्ती
गुरुवार की दोपहर को दो बजे बबली को इलाज के लिए किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक दिन इलाज चलने के बाद आज शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुबह 11:00 बजे अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दी। वहीं थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। किशनगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि कल एक महिला ने सल्फास पास खाई थी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था आपके माध्यम से उसकी मौत की जानकारी मिली है जांच पड़ताल की जाएगी।
#तन #बचच #क #म #न #जहरल #पदरथ #खकर #जन #द #बचच #सकल #और #पत #मजदर #पर #गय #थ #परजन #बलसब #ठक #थ #जहर #कय #खय #पत #नह #Chhatarpur #News
#तन #बचच #क #म #न #जहरल #पदरथ #खकर #जन #द #बचच #सकल #और #पत #मजदर #पर #गय #थ #परजन #बलसब #ठक #थ #जहर #कय #खय #पत #नह #Chhatarpur #News
Source link