घायल महिला रचना कुशवाह, निजी अस्पताल में इलाज कराते हुए।
ग्वालियर में एक गर्भवति महिला तीन मंजिल से गिरी है। घटना की परिस्थितियां संदिग्ध है। महिला की हालाज बेहद नाजुक है और उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना चार दिन पहले की है। पीड़ित पक्ष मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचा है। घायल महिला के
.
घटना झांसी रोड थानाक्षेत्र के कोठी गांव की बताई जा रही है। परिजन का आरोप है कि घायल के पति ने उन्हें धोखा देकर यह शादी थी। उसने बताया था कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, लेकिन ऐसा नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्वालिय के पिछोर गतारी गांव निवासी रचना कुशवाह की दूसरी शादी फरवरी 2024 में झांसी रोड थाना क्षेत्र के कोठी गांव में रहने वाले बबलू कुशवाह से हुई थी। रचना और बबलू पहले से शादी शुदा थे। दाेनों ने अपने पहले जीवनसाथी से तलाक लेने की बात कही थी। सब कुछ घर में ठीक-ठाक चल रहा था। दीपावली के अलगे दिन 01 नवंबर को रचना घर की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका पता चलते ही रचना के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को अस्पताल से सूचना के बाद पुलिस के पास परिजन पहुंचे हैं और झांसी रोड थाना में शिकायत की है। भाई बोलो-पति, सास ने फेंका परिजन का आरोप है कि रचना के पति बबलू और बबलू की पहली पत्नी रानी, उसकी सास कमला बाई और देवरानी कमलेश, ज्योति ने मिलकर उसे छत से धक्का दिया है। जबकि रचना चार माह की प्रेग्नेंट है। उसके पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसकी वजह बबलू की पहली पत्नी रानी है। बबलू ने झूठ बोलकर उनकी बेटी रचना से शादी की थी। उसने पहली पत्नी को तलाक देने की बात बताई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। वह दीपावली वाले दिन बबलू के घर पहुंची थी। रानी ने घर पर दिवाली मनाई थी। इस बात पर रचना और उसके पति बबलू के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद उन सब ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। उनकी इस शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और तहसीलदार को बुलाकर घायल महिला के बयान कराए। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो बबलू अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर गायब हो चुका था। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर बारीकी से जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के कोठी गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। निजी अस्पताल में घायल गंभीर हालत में भर्ती है। घायल महिला गर्भवति है और उसने पति उसकी पहली पत्नी और परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है। दोनों ही पहले से ही शादीशुदा हैं। यह उनकी परिवार की मर्जी से दूसरी शादी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fpregnant-woman-fell-from-third-floor-circumstances-suspicious-133912170.html
#तन #मजल #स #गर #गरभवत #महल #हलत #सदगध #महल #क #हलत #नजक #भई #बलपत #पत #क #पहल #पतन #सस #न #फक #Gwalior #News