0

तीन महीने पहले चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार: नानपुर पुलिस ने 2 लाख की चांदी और एक बाइक बरामद की – alirajpur News

ग्राम भोरदीया में आरोपियों ने 9 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था।

आलीराजपुर में नानपुर थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए हैं। रविवार को पुलिस ने इकराम पिता वेरसिह (40) और लालु पिता माधु (32) को संदेह होने पर हिरासत में लिया था। दोनों गव्हाण के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने 9 अगस्त को

.

आरोपियों के पास से चोरी गई 2 लाख की चांदी बरामद की गई है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है।

चोरी की गई 2 लाख की चांदी पुलिस ने बरामद की है।

फरियादी कालिया करीब डेढ़ महीने पहले अपने भाई रालिया के साथ राजकोट गुजरात में परिवार सहित मजदूरी करने गया था। उसे गांव वालों से खबर मिली कि घर के पीछे की ईट की दीवार को किसी ने खोद दिया है। और घर के अंदर का समान बिखरा पड़ा है। चांदी के जेवर, एक बागली, दो कड़े, डाल्या, चांदी की चाट, करंडी दो हार, साकवा, आठ मूंदी, दो कदरा की चांदी और नगदी चोर ले गए हैं। इसके बाद कालिया घर आया और थाने में शिकायत की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2F2-arrested-for-stealing-three-months-ago-134050411.html
#तन #महन #पहल #चर #करन #वल #गरफतर #ननपर #पलस #न #लख #क #चद #और #एक #बइक #बरमद #क #alirajpur #News