बड़वानी जनपद पंचायत की पिपलाज ग्राम पंचायत में तीन साल पहले 11 लाख की लागत से बनाई गई छोटी पुलिया उखड़ने लगी है। गांववालों ने बताया कि पुलिया पर बिछाई गई मुरम, गिट्टी, हाथ से निकलने लगी हैं। इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गय
.
किसान राधेश्याम गहलोत ने बताया- इस पुलिया से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता है। सिर्फ खेती किसानी के लोग ही यहां से निकलते हैं। साल में दो-तीन बार ही यहां से फसल ले जाने के लिए बड़े वाहन गुजरते हैं। इतने कम आवागमन के बाद भी यह पुलिया जर्जर हो चुकी है।
कई बार कई किसानों की गाड़ियां स्लिप खाकर गिर चुकी हैं। हम चाहते हैं कि पुलिया की गुणवत्ता को लेकर जांच की जाए। साथ ही फिर से पुलिया की मरम्मत की जाए, जिससे किसानों को आवाजाही व अपने खेतों तक जाने आने में सुविधा मिले सके। अभी तो ठीक है। बारिश में काफी दिक्कत होती है। पूरा कीचड़ जम जाता है। आवागमन नहीं कर पाते हैं।
जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। आपके माध्यम से मुझे पता चला है। सब इंजीनियर को भेजकर पुलिया की विधिवत जांच कराई जाएगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/426a9aa7-cc0c-4a07-a513-26fff34a5fce_1736236120956.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/56fadaa4-3e88-4a65-a313-3b111f674d1e_1736236120959.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/970b557d-452f-4d18-a6b2-5b63fd3e1aa2_1736236120958.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/07/94bed567-a981-4b0a-8d2b-764c54f0cd69_1736236120957.jpg)
#तन #सल #बद #ह #उखड़न #लग #छट #पलय #गववल #बल #कई #बर #कर #चक #जनपद #पचयत #क #सईओ #स #शकयत #नह #हई #जच #Barwani #News
#तन #सल #बद #ह #उखड़न #लग #छट #पलय #गववल #बल #कई #बर #कर #चक #जनपद #पचयत #क #सईओ #स #शकयत #नह #हई #जच #Barwani #News
Source link