0

तीसरी-चौथी के बच्चों से दिलाई पांचवीं की परीक्षा: बुरहानपुर के दहीनाला का मामला, वीडियो सामने आने पर जांच के आदेश – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के दहीनाला स्थित प्राथमिक स्कूल में एक मामला सामने आया है। यहां स्कूल प्रशासन ने कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों से कक्षा पांचवीं की परीक्षा दिलवाई है। इसका खुलासा तब हुआ जब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

.

वीडियो में बच्चे खुद बता रहे हैं कि वे तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते हैं, लेकिन उन्हें पांचवीं की परीक्षा देने भेजा गया। दहीनाला स्कूल के बच्चों को असीरगढ़ स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने भेजा गया। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई स्कूल में उपस्थिति बरकरार रखने के लिए की गई।

यह घटना शुक्रवार की है, लेकिन वीडियो अब वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों से सवाल पूछ रहा है और बच्चे साफ बता रहे हैं कि वे निचली कक्षाओं के छात्र हैं।

डीपीसी रविंद्र महाजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीआरसी और जनशिक्षक को जांच के लिए स्कूल भेजा है। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डीईओ संतोष सिंह सोलंकी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीआरसी राजकुमार मंडलोई के अनुसार अभी तक जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

#तसरचथ #क #बचच #स #दलई #पचव #क #परकष #बरहनपर #क #दहनल #क #ममल #वडय #समन #आन #पर #जच #क #आदश #Burhanpur #News
#तसरचथ #क #बचच #स #दलई #पचव #क #परकष #बरहनपर #क #दहनल #क #ममल #वडय #समन #आन #पर #जच #क #आदश #Burhanpur #News

Source link