0

तीसरी बार बुलाए टेंडर, 18 को खुलेंगे: 34 शराब दुकानों के लिए दूसरी बार में भी नहीं मिले ठेकेदार – Indore News

जिले में नई शराब नीति के तहत 1 अप्रैल से खुलने वाली दुकानों के लिए आबकारी विभाग बची हुई 34 दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया कर रहा है। हालांकि दो बार से प्रस्ताव बुलाने के बाद भी एक भी दुकान के लिए प्रस्ताव नहीं मिले हैं। अब तीसरी बार टेंडर बुलाए जा रह

.

13 ग्रुप की जो 34 दुकानें नहीं बिकी है, उनमें शहर के प्रमुख क्षेत्रों (जैसे एमजी रोड, अग्रसेन चौराहा, महूनाका, मालवा मिल, ट्रांसपोर्ट नगर) की दुकानें शामिल हैं। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के बाद जो दुकानें बची हैं, उनके लिए नए सिरे से प्रस्ताव बुलाए हैं, यह 18 मार्च आबकारी खोले जाएंगे।

जिले में आबकारी विभाग को कुल 1781 करोड़ के लक्ष्य साल 2025-26 के लिए मिला है। 27 फरवरी को हुई प्रक्रिया के बाद जिले की 83 प्रतिशत दुकानों के लिए ठेकेदार मिल गए थे। इनसे विभाग को कुल 1476 करोड़ की आय तय हुई। बचे हुए 304 करोड़ के लिए टेंडर बुलाए गए, लेकिन उसमें भी कोई नहीं आया।

#तसर #बर #बलए #टडर #क #खलग #शरब #दकन #क #लए #दसर #बर #म #भ #नह #मल #ठकदर #Indore #News
#तसर #बर #बलए #टडर #क #खलग #शरब #दकन #क #लए #दसर #बर #म #भ #नह #मल #ठकदर #Indore #News

Source link