यादव और बर्मन परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद से गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है। मोहन लाल यादव के सिर में अधिक चोट और बर्मन परिवार के एक सदस्य को अधिक चोट पहुंची है। हमले में परिवार की 2 युवतियां भी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 21 Dec 2024 09:15:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Dec 2024 09:26:39 PM (IST)
HighLights
- इस विवाद में करीब 8 लोगों को चोट आई है।
- उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया।
- तीन सदस्य बुरी तरह रक्त रंजित हो गए हैं।
पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढी कोनी में 2 पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया। हमला करने वालों ने लाठी और लोहे की रॉड से पूरे परिवार जानलेवा हमला किया। विवाद में करीब 8 लोगों को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों के सिर पर अधिक चोट होने की बात कही है। 8 में 2 घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। घायल अनिल बर्मन ने बताया कि गांव के रहने वाले दीपक यादव, राजकुमार यादव सहित ने एकाएक घेराबंदी करते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
हमलावरों का कहना था कि तुम लोग छोटी जात के होकर कुर्सी में बैठते हो। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हैं। पाटन पुलिस दोनों परिवारों के बीच हुए झगड़े का वास्तविक कारण पता लगा रही है।
बताया जाता है कि बर्मन और यादव परिवार एक दूसरे से टकरा गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले 3 सदस्य लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।
पांच किग्रा गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
- ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के पास से पांच किलो 128 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को गश्त की जा रही थी।
- सिद्धघाट में एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई। वह पुलिस काे देखते ही छिपने का प्रयास कर रहा था। उसे पकड़ा गया। हाथ में एक पैकेट था।
- तलाशी लेने पर पैकेट में गांजा मिला, जिसे जब्त किया है। जब्त किए गए गांजा का मूल्य लगभग एक लाख रुपये है।
- आरोपित बादशाह हलवाई मंदिर के पास पटेल मोहल्ला निवासी खेमचंद अहिरवार (46) को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया, इसके संबंध में पूछताछ जारी है।
तीन जुआ फड़ पर छापा, 12 गिरफ्तार
- जिले में पुलिस ने शुक्रवार की रात को तीन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जुआ फड़ पर छापा मारा। जुआ खेलने के कुल 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
- मौके से नौ हजार 280 रुपये जब्त किए हैं। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में अंश ढाबा के पीछे खेत में एक झोपड़ी में जुआ फड़ जमा था।
- जहां, से ग्राम सहजपुर निवासी संजू उर्फ संजय पटेल, ग्राम दिघौरा निवासी देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से साढ़े सात हजार रुपये जब्त किया है।
- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुख्य स्टेशन के बाहर एक कोने में तीन लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। मौके से रईस खान एवं उसके साथियों को गिरफ्तार किया है।
- उनके कब्जे से नकद पांच सौ रुपये जब्त किया है। वहीं, ग्वारीघाट पुलिस ने ललपुर नई बस्ती में एक जुआ फड़ पर छापा मारा।
- राहुल वंशकर एवं उसके छह साथियों को ताश के पत्तों पर रुपये के हार-जीत के दांव लगाते पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से 1280 रुपये जब्त किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-a-fierce-fight-broke-out-between-two-parties-in-village-budhi-koni-of-patan-police-station-area-8373250
#तम #लग #छट #जत #क #ह #करस #पर #बठत #ह #द #पकष #म #चल #हथयर #लहलहन #हलत #म #पडसय #न #छडय