6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
हमलावर एक पीली टैक्सी में सवार होकर आए थे।
तुर्किये में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर बुधवार, 23 अक्टूबर को हमला हुआ। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायल हैं। हमला भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे हुआ।
तुर्किये के गृहमंत्री आली यरलीकाया ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ये हमला राजधानी अंकारा से 40 किमी दूर कहरामंकाजान में हुआ। सुरक्षा बलों ने 2 हमलावरों को भी मार गिराया है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि हमले के पीछे कौन हैं। हमलावर एक टैक्सी में पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने पहले बम ब्लास्ट किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैक्सी में कुल 3 लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी थी। इनमें से एक आत्मघाती हमलावर था, जिसने खुद को बम से उड़ा दिया। बाकी 2 ने लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
फिलहाल मौके पर सुरक्षा बलों, एंबुलेंस और दमकलकर्मियों को भेजा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस कंपनी में करीब 15 हजार लोग काम करते हैं।
स्थानीय मीडिया ने हमलावरों से जुड़ी CCTV तस्वीरें भी शेयर की हैं…
परिसर में फायरिंग करता हुआ हमलावर
हमलावर बंदूक के साथ बिल्डिंग में जाता दिखाई दिया।
हमलावरों में एक महिला भी शामिल थी।
मौके पर सुरक्षा बलों और दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है। हमले के बाद मौके से धुआं उठता दिखाई दिया।
हमले के पीछे हो सकता है उग्रवादी संगठन PKK
तुर्किये में पहले भी इस भी तरह के हमले होते रहे हैं। इनके पीछे उग्रवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) का नाम आ चुका है। स्थानीय मीडिया में इस हमले के पीछे भी इसका हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
PKK की स्थापना अब्दुल्लाह ओकालन ने 1978 में की थी। PKK तुर्किये में पहले भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। PKK ने 1984 में कुर्दों के लिए अलग आजाद देश बनाने की मांग को लेकर विद्रोह शुरू किया था।
Source link
#तरकय #म #एयरसपस #कपन #पर #हमल #क #मत #पहल #बम #बलसट #कय #फर #महल #समत #हमलवर #न #फयरग #क #टकस #म #पहच #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/attack-on-aerospace-company-in-turkey-many-people-killed-133852020.html