इंदौर के दलहन बाजार में शनिवार को तुवर में करीब 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। तुवर नई महाराष्ट्र सफेद बढ़कर 8000-8100, महाराष्ट्र लाल 8100-8300, कर्नाटक 8200-8400, नई निमाड़ी 7000-7600 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। चना कांटे में चल
.
चना दाल में करीब 100 रुपए की तेजी रही
कंटेनर में डॉलर चना 42/44 13700, 44/46 13400, 58/60 11400 60/62 11300 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे। उड़द दाल और मोगर में मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है, जबकि मिलर्स की बिकवाली कम दामों पर घटने से भाव में सुधार रहा। उड़द दाल में 100 और उड़द मोगर में 100 रुपए की तेजी रही।
दलहन
चना कांटा 6650 विशाल 6350-6400 डंकी चना 5800-5900 मसूर 6000 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 8000-8100,महाराष्ट्र लाल 8100-8300, कर्नाटक 8200-8400 नई निमाड़ी 7000-7600 मूंग गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300 उड़द बेस्ट 8300-8800 उड़द मीडियम 6500-7800 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल के भाव रहे।
दालों के दाम
चना दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8600 मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750 मूंग दाल 9200-9300 बेस्ट 9400-9600 मूंग मोगर 9900-10000 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 8600-8700 मीडियम 9800-9900 बेस्ट 13700-13800 ए. बेस्ट 14400-14800 ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 15100 उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 10800-10900 बेस्ट 11100-11300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
सोयाबीन और पाम तेल मजबूत, मंडी में आवक कमजोर
सरसों की फसल में फली आना शुरू हो गई थी और ओले गिरने से पूरी फसल बिखर गई है। सरसों के लिए यह बारिश वरदान की तरह होती है, लेकिन ओले पड़ने से फसल को नुकसान का भी डर रहता है। पिछले कुछ दिनों से सरसों में तेजी की स्थिति भी बनी हुई है। ऐसे में मौसम खराब होने से इसको और बल मिल सकता है।
शनिवार को सोयाबीन तेल इंदौर 1245-1250 और पाम तेल 1400 रुपए प्रति दस किलो पर मजबूत रहा। वहीं मंडियों में सोयाबीन की आवक भी बेहद कमजोर है। किसान कम दामों पर माल बेचने से बच रहे हैं। इसके चलते प्लांट अपनी पूरी क्षमता से नहीं चल पा रहे हैं। मंडी में सोयाबीन 4300 रुपए और सरसों निमाड़ी 5900-5950, एवरेज सरसों 5500 से 5600 रुपए क्विंटल बिकी।
लूज तेल मूंगफली तेल इंदौर 1460-1480, मुंबई मूंगफली तेल 1490 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1245-1250 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1185-1190 इंदौर पाम 1400 मुंबई सोया रिफाइंड 1270, मुंबई पाम तेल 1360, राजकोट तेलिया 2320, गुजरात लूज 1425, कपास्या तेल इंदौर 1200 रुपए प्रति दस किलो।
प्लांट सोयाबीन भाव इंदौर: अवि उज्जैन 4400 बेतूल ऑयल सतना 4425 बेतूल ऑयल 4475 धानुका सोया नीमच 4450, धीरेंद्र सोया नीमच 4460, दिव्य ज्योति पचोर 4425 गुजरात अंबुजा मंदसौर 4380 आइडिया लक्ष्मी देवास 4400, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4400, खंडवा ऑयल 4380, मित्तल सोया देवास 4425, एमएस साल्वेंक्स नीमच 4450 नीमच प्रोटीन 4450, पतंजलि फूड 4375, प्रकाश पीथमपुर 4430, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4400, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4350, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4410 सांवरिया इटारसी 4425, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4375 सालासर हरदा 4450 सूर्या फूड मंदसौर 4425, वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका, कालापीपल 4350, विप्पी सोया देवास 4430 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली
(60 किलो भरती) इंदौर 1800 देवास 1800 उज्जैन 1800 खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2700 रुपए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Frise-in-tuvar-gram-urad-dal-and-urad-mogar-134198649.html
#तवर #चन #उडद #दल #और #उड़द #मगर #म #तज #रपए #परत #कवटल #क #तज #सयबन #क #आवक #भ #कमजर #Indore #News