0

तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन: वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में आयोजित कॉम्पिटिशन में इंदौर ने लहराया परचम – Bhopal News

नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोज

.

मुख्य अतिथि के रूप में वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन राहुल पाटीदार, नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव लक्ष्मण दातीर और विशिष्ट अतिथि निसार खान, इंद्रदेव सिंह चौहान, कपिल देव चौहान, अनुप बुंदेल, मोंटी शुक्ला ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विराट मिश्रा और स्वप्निल चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत कर किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

  • ट्रेडिशनल नेटबॉल बालक वर्ग
  • प्रथम- रायसेन
  • द्वितीय- इंदौर
  • तृतीय- खरगोन
  • ट्रेडिशनल नेटबॉल बालिका वर्ग
  • प्रथम- इंदौर
  • द्वितीय- रायसेन
  • तृतीय- सतना
  • मिक्स नेटबॉल वर्ग
  • प्रथम- इंदौर
  • द्वितीय- सतना
  • तृतीय- रायसेन

इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल की भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि राज्य के युवा खिलाडियों के बीच प्रतिस्पर्धा और उत्साह भी पैदा किया। कार्यक्रम का संचालन अमन लोवंशी ने किया, जबकि आभार इंद्रदेव सिंह चौहान ने व्यक्त किया।

#ततय #रजयसतरय #सब #जनयर #नटबल #परतयगत #क #समपन #वषणव #गरप #ऑफ #इसटटशनस #भपल #म #आयजत #कमपटशन #म #इदर #न #लहरय #परचम #Bhopal #News
#ततय #रजयसतरय #सब #जनयर #नटबल #परतयगत #क #समपन #वषणव #गरप #ऑफ #इसटटशनस #भपल #म #आयजत #कमपटशन #म #इदर #न #लहरय #परचम #Bhopal #News

Source link