0

तृप्ति बनीं मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार: शाहरुख और दीपिका पादुकोण को पछाड़ा; एक्ट्रेस की अचीवमेंट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने जताई खुशी

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IMDB ने इंडियन मोस्ट पॉपुलर मूवी स्टार की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, फर्स्ट पोजिशन पर तृप्ति डिमरी का नाम है। इस तरह एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को पीछे कर दिया है।

IMDB की लिस्ट के मुताबिक, सेकेंड पोजिशन पर दीपिका हैं, वहीं शाहरुख को चौथा और आलिया को 9वां स्थान मिला है।

एक्ट्रेस रैंक
तृप्ति डिमरी 1
दीपिका पादुकोण 2
ईशान खट्टर 3
शाहरुख खान 4
शोभिता धुलिपाला 5
शरवरी वाघ 6
ऐश्वर्या राय 7
सामंथा रुथ प्रभु 8
आलिया भट्ट 9
प्रभास 10

तृप्ति बोलीं- मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए सभी का शुक्रिया इस उपलब्धि पर तृप्ति ने खुशी जताई है और IMDB का आभार भी व्यक्त किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- यह मेरे लिए बहुत ही अनोखा पल है। यह कितना अद्भुत साल रहा। इस सम्मान के लिए IMDB को शुक्रिया। मैं उन अद्भुत लोगों के लिए बहुत आभारी हूं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। उन किरदारों के लिए मुझ पर भरोसा किया जो मेरे लिए दिल के बहुत करीब हैं। इस साल जिन लोगों ने मुझे इतना प्यार दिखाया, उन्हें तहे दिल से धन्यवाद। यह एक न भूलने वाला साल रहा और आगे बहुत कुछ है!

तृप्ति की इस अचीवमेंट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट मे खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टा पर एक्ट्रेस के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा है- हमें गर्व महसूस करा रही हो….

फिल्म एनिमल से चमकी तृप्ति की किस्मत तृप्ति के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें लैला मजनू और एनिमल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म लैला मजनू में उन्होंने अविनाश तिवारी के साथ काम किया था। वहीं, फिल्म एनिमल में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फिल्म से एक्ट्रेस को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी।

वहीं, हाल ही में तृप्ति को फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 में देखा गया है।

Source link
#तपत #बन #मसट #पपलर #इडयन #सटर #शहरख #और #दपक #पदकण #क #पछड #एकटरस #क #अचवमट #पर #रमरड #बयफरड #न #जतई #खश
2024-12-06 09:44:11
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftripti-became-the-most-popular-indian-star-134076656.html