0

तेंदुए ने घर में घुसकर 9 लोगों को घायल किया: छतरपुर में दो वनकर्मियों पर भी हमला, रेस्क्यू जारी; 5 घायल जिला हॉस्पिटल में भर्ती – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के बक्सवाहा क्षेत्र के खरयानी गांव में एक तेंदुए ने दहशत फैला दी है। शनिवार सुबह 5 बजे एक आदिवासी परिवार के घर में घुसे तेंदुए ने 11 लोगों को घायल कर दिया।

.

एक ही परिवार के 9 लोग घायल

घटना में शुकलाल आदिवासी के परिवार के 9 सदस्य घायल हुए हैं। घायलों में धनीराम (26), दीना (21), गेंदा बाई (65), रमेश (30), गुलाबरानी (40), मुलुआ (45), रमेश (35) और मन्नू आदिवासी (40) शामिल हैं।

वन रक्षक भी घायल

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन रक्षक अखिलेश मिश्रा (40) और उनके एक साथी को भी तेंदुए ने घायल कर दिया। छह घायलों को किशनगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तेंदुए के हमले में घायल युवक।

आग ताप रहे थे लोग

शुकलाल के अनुसार, परिवार के सदस्य घर में आग ताप रहे थे, तभी तेंदुआ अचानक घर में घुस गया। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में नौ लोग घायल हो गए।

डॉक्टर आनंद त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर है।

वन विभाग की टीम मौके पर

यह घटना पन्ना कोर एरिया किशनगढ़ की है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है। आतंक के कारण ग्रामीण अभी भी अपने घरों में दुबके हुए हैं।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

#तदए #न #घर #म #घसकर #लग #क #घयल #कय #छतरपर #म #द #वनकरमय #पर #भ #हमल #रसकय #जर #घयल #जल #हसपटल #म #भरत #Chhatarpur #News
#तदए #न #घर #म #घसकर #लग #क #घयल #कय #छतरपर #म #द #वनकरमय #पर #भ #हमल #रसकय #जर #घयल #जल #हसपटल #म #भरत #Chhatarpur #News

Source link