तेजाजी नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हादसे में ग्वालियर के दो व्यापारियों की मौत हो गई। वे व्यापार के सिलसिले में इंदौर आए थे। पुलिस के मुताबिक घटना अलसुबह 5.30 बजे रुद्राक्ष नर्सरी रालामंडल बायपास पर हुई। हादसे में शिंपी कॉलोनी ग्वालियर में रहने व
.
पुलिस के अनुसार ये लोग महू स्थित किशनगंज में भगवती होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। टर्न लेते समय इनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। कार अमन चला रहा था। इनके पीछे चल रही साथियों की कार भी खेत में पलट गई। हालांकि, उसमें बैठे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
बिजनेस के लिए पिता को सुबह बुलाया था परिजन ने बताया, अमन ने बिजनेस के लिए पिता को मंगलवार सुबह बुलाया था। वह ग्वालियर से इंटरसिटी से इंदौर आ रहे थे। अमन की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। उसका एक बच्चा है।
करीब 120 की स्पीड में थी कार, परखच्चे उड़े कार की स्पीड करीब 120 किमी प्रति घंटे की थी। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ, वहां ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। वहां डायवर्शन बनाया गया है। ओवर स्पीड में होने के कारण चालक कार को संभाल नहीं सका। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
#तजज #नगर #क #घटन #अलसबह #तज #रफतर #कर #डवइडर #म #घस #गवलयर #क #वयपरय #क #मत #Indore #News
#तजज #नगर #क #घटन #अलसबह #तज #रफतर #कर #डवइडर #म #घस #गवलयर #क #वयपरय #क #मत #Indore #News
Source link