0

तेज आवाज में डीजे बजाया तो होगा जब्त: शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई; न्यू ईयर के लिए गुना पुलिस की गाइडलाइन जारी – Guna News

न्यू ईयर के अवसर पर लोगों के लिए गुना पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। नव वर्ष की पूर्व संध्‍या पर जिले में गुना पुलिस की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था रहेगी। असामाजिक तत्‍वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रीथ एनालायसर मशीन से चै

.

SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि जिले में नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहौल में हो और इस अवसर पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए गुना पुलिस अलर्ट मोड पर है। नव वर्ष की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले में हर तरफ पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।

शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह फिक्स पि‍केट्स, (बैरिकेड्स एवं स्टाॅपर के साथ) लगाकर चैकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जाएगा।

तेज गति और तीन सवारी बैठाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती से नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिह्नित स्थानों पर सादी वर्दी में जवानों को लगाया गया है, जो अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखेंगे।

होटल, ढाबाें पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी

नव वर्ष की पूर्व संध्‍या और नए वर्ष के आगमन वाले दिन जिले के विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों, होटल, रेस्‍टोरेंट, रिसोर्ट, ढाबा, पार्क आदि जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इस दौरान असामाजिक तत्‍वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। होटल, ढाबा आदि पर अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने और अवैध बेचने वालों पर विशेष नजर रखते हुए सख्त एक्शन लिया जाएगा।

SP ने बताया कि गुना पुलिस ने ऐसे प्वाइंट्स की भी पहचान की गई है, जहां पर लोगों के द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने की आशंका रहती है। इन सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इन जगहों पर पुलिस की मोबाइल पार्टियां लगातार भ्रमण कर नशे में हुडदंग करने वालों पर एक्‍शन लेंगी।

इसके अलावा पुलिस की सीसीटीवी टीम भी कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी करती रहेगी। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2Fif-you-play-dj-at-high-volume-then-it-will-be-confiscated-134213025.html
#तज #आवज #म #डज #बजय #त #हग #जबत #शरब #पकर #वहन #चलन #पर #हग #कररवई #नय #ईयर #क #लए #गन #पलस #क #गइडलइन #जर #Guna #News