उज्जैन में रोजाना तेज गति से वाहन चलाने और एक्सीडेंट के मामले बढ़ रहे है। ऐसे ही एक मामले का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया। जिसमें एक एक्टिवा सवार ने तेज गति से गाडी चलाते हुए एक छात्र को ऐसी टक्कर मारी की उसकी जान पर बन आई। फिलहाल छात्र के मुंह,
.
घायल के दोस्त ने बताया क्या हुआ था घटना वाली रात
छात्र कृष्णा यादव ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.15 बजे श्रीजी हास्पिटल के सामने मैं और मेरा दोस्त हर्ष जाटवा खाना खाकर टहल रहे थे। तभी लक्ष्मी नगर चौराहे की तरफ से एक ब्लैक कलर की एक्टिवा का चालक अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और हर्ष को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हर्ष को सिर, गाल, मुंह एवं हाथ-पैर में चोट आई। टक्कर मारने के बाद एक्टिवा चालक फरार हो गया। इस कारण मैं उक्त एक्टिवा का नम्बर नहीं देख पाया था। मैंने और मेरे मोहल्ले के अन्य लड़कों ने एक्टिवा का पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। हर्ष के घायल होने के बाद उसकी मां संगीता जाटवा को फोन से जानकारी दी और हर्ष को इलाज के लिए श्रीजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी, लेकिन आरोपी गिरफ्त से दूर
मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी तेज गति और लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए हर्ष को टक्कर मारता दिख रहा है। घटना के बाद माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
#तज #रफतर #एकटव #न #छतर #क #मर #टककर #सर #और #हथपर #म #चट #स #हलत #गभर #ससटव #फटज #आय #समन #Ujjain #News
#तज #रफतर #एकटव #न #छतर #क #मर #टककर #सर #और #हथपर #म #चट #स #हलत #गभर #ससटव #फटज #आय #समन #Ujjain #News
Source link