मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के सामने।
परासिया-जामई मार्ग पर गुरुवार दोपहर इकलहरा में इंदिरा कॉलोनी के सामने सड़क पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। शाम के समय मृतक का परासिया में पीएम हुआ।
.
टीआई ने बताया, बडकुही निवासी राजा पंचेश्वर (32) ऑटो चलाने का काम करता था। किसी काम से वह जमकुंडा गया था। लौटते समय टोल नाका पार करने के बाद इकलहरा इंदिरा कॉलोनी के सामने उसका ऑटो से नियंत्रण खत्म हो गया। इसके बाद वह सिर के बल जमीन से टकराया। सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ऑटो में सवार लखन घायल हुआ। दोनों को तत्काल बडकुही चिकित्सालय ले जाया गया।
यहां से परासिया भेजा गया। परासिया में गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। बताया जा रहा है कि राजा की एक साल पहले ही शादी हुई थी।
#तज #रफतर #ऑट #बकब #हकर #पलट #डरइवर #क #मत #एक #घयल #परसय #जमई #मरग #पर #इकलहर #म #हआ #हदस #Chhindwara #News
#तज #रफतर #ऑट #बकब #हकर #पलट #डरइवर #क #मत #एक #घयल #परसय #जमई #मरग #पर #इकलहर #म #हआ #हदस #Chhindwara #News
Source link