0

तेज रफ्तार कार का कहर, घर के बाहर रंगोली बना रही बच्चियों को रौंदा..आरोपी फरार | road Accident hit and run case indore two girls making rangoli for dhanteras celebration one dead

गुस्साए लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ की। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस माह यह हिट एंड रन की चौथी घटना है। राजकुमार प्रजापति ने बताया, जय भवानी नगर में सोमवार शाम 6.30 बजे भतीजी प्रियांशी (20) पिता पवन और पड़ोसी नव्या (14) पिता आनंद प्रजापत घर के बाहर रंगोली बना रही थी। तभी कार ने रौंद दिया। दोनों को मेट्रो हॉस्पिटल ले गए। नव्या का पैर फ्रैक्चर हुआ, उसे गंभीर चोटें आईं। प्रियांशी को भी गंभीर चोट आई है। डॉटरों ने नव्या को मेदांता अस्पताल रेफर किया।

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों छात्राएं घर के बाहर बैठकर रंगोली बना रही हैं। इस दौरान बेकाबू कार उन पर चढ़ गई। कार आगे जाकर घर के अगले हिस्से से जा टकराई। कार सवार बाहर निकला और इधर-उधर देखते हुए मौके से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद कार चालक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। उसकी कार के आधार पर पहचान हो गई है। आरोपी 25 वर्षीय युवक है, उसे पकडऩे टीम रवाना हो गई है।

नव्या के पूरे शरीर की होगी सर्जरी

डॉक्टर नव्या को 10 घंटे तक निगरानी करेंगे। डॉक्टरों का कहना है, इसके बाद उसके पूरे शरीर की सर्जरी होगी। प्रियांशी नीट की तैयारी कर रही है। नव्या 8वीं की छात्रा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

Source link
#तज #रफतर #कर #क #कहर #घर #क #बहर #रगल #बन #रह #बचचय #क #रद..आरप #फरर #road #Accident #hit #run #case #indore #girls #making #rangoli #dhanteras #celebration #dead
https://www.patrika.com/indore-news/road-accident-hit-and-run-case-indore-two-girls-making-rangoli-for-dhanteras-celebration-one-dead-19106057