0

तेज रफ्तार टाटा 407 ने मासूम को मारी टक्कर: पिता के साथ स्कूल जा रही बच्ची की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा – Bhopal News

भोपाल के कोकता बाईपास पर ईशान पार्क के सामने मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 साल की मासूम अनुष्का यादव की मौत हो गई। अनुष्का अपने पिता छटी लाल यादव के साथ स्कूल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हा

.

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वाहन चालक महेश (निवासी बिलखिरिया) को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बाद में भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि टाटा 407 एक ईंट भट्‌टे की थी।

अनुष्का के पिता छटी लाल यादव सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। वे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, लेकिन यह सफर उनके लिए एक कभी न भूलने वाला दर्द बन गया।

सूचना मिलते ही पिपलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक, वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

#तज #रफतर #टट #न #मसम #क #मर #टककर #पत #क #सथ #सकल #ज #रह #बचच #क #मक #पर #मत #गससए #लग #न #चलक #क #पट #Bhopal #News
#तज #रफतर #टट #न #मसम #क #मर #टककर #पत #क #सथ #सकल #ज #रह #बचच #क #मक #पर #मत #गससए #लग #न #चलक #क #पट #Bhopal #News

Source link