जिस नहर के पास यह दुर्घटना हुई, वह मुरैना से सबलगढ़ तक जाती है।
मुरैना जिले में रेत माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात देवगढ़ थाना क्षेत्र के लोहरी का पुरा गांव की पुलिया पर तेज रफ्तार चार ट्रैक्टरों की भिड़ंत हो गई, जिससे कुछ ट्रैक्टर पलट गए। इस दौरान एक बाइक सवार उनकी चपेट में आ गया और ग
.
घटना में खिरका गांव निवासी राजवीर सिकरवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसके चेहरे पर गहरे घाव आए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
रेत माफिया की लापरवाही से हुआ हादसा गौरतलब है कि चंबल नदी से रात में अवैध रेत खनन जोरों पर चलता है। जेसीबी से रेत निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरी जाती है और ये तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ते हैं। इससे पहले भी कई लोग इनकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे जिस नहर के पास यह दुर्घटना हुई, वह मुरैना से सबलगढ़ तक जाती है। यह रास्ता रात के समय बेहद खतरनाक हो जाता है। कई बार बाइक सवार इन रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की चपेट में आ चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#तज #रफतर #टरकटर #क #करण #फर #एक #नरदष #गभर #घयल #मरन #म #टककर #लगन #स #बइक #सवर #जखम #गवलयर #रफर #Morena #News
#तज #रफतर #टरकटर #क #करण #फर #एक #नरदष #गभर #घयल #मरन #म #टककर #लगन #स #बइक #सवर #जखम #गवलयर #रफर #Morena #News
Source link