मृतका भागा अहिरवार (35) की फाइल फोटो।
छतरपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी गांव के पास बमीठा-झांसी नेशनल हाईवे पर हुई।
.
मृतका की पहचान भागा पत्नी दरबारी अहिरवार के रूप में हुई है। वो अपनी चचेरी जिठानी फुला के साथ खेत से घर लौट रही थी। सहकारी मंडी के पास सड़क पार करते समय छतरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक (MP16MT6106) ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक चालक की पहचान चंद्रनगर निवासी अजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
बाइक चालक को मामूली चोटें आईं हादसे में घायल भागा और बाइक चालक अजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भागा को मृत घोषित कर दिया। अजय को मामूली चोटें आईं। बमीठा थाना प्रभारी जयंत सिंह ककोडिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रविवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया।
#तज #रफतर #बइक #क #टककर #स #महल #क #मत #खत #स #घर #लट #रह #थ #सडक #पर #करत #समय #हआ #एकसडट #Chhatarpur #News
#तज #रफतर #बइक #क #टककर #स #महल #क #मत #खत #स #घर #लट #रह #थ #सडक #पर #करत #समय #हआ #एकसडट #Chhatarpur #News
Source link