0

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत: मुरैना के मांधाता का पुरा की घटना; सड़क किनारे खड़ा था युवक – Morena News

मुरैना में शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

.

बता दें कि, मृतक की पहचान अंगद सिंह पुत्र गंगा सिंह तोमर (28) निवासी मांधाता का पुरा के रूप में हुई है। अंगद सिंह मुरैना से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसने बाइक रोकी और सड़क किनारे पेशाब करने गया। इस दौरान सामने से आ रही बाइक (MP06ZA4811) ने अंगद को टक्कर मार दी।

हादसे में अंगद सिंह गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही अंगद ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद नगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

आज होगा पीएम

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

#तज #रफतर #बइक #क #टककर #स #यवक #क #मत #मरन #क #मधत #क #पर #क #घटन #सडक #कनर #खड #थ #यवक #Morena #News
#तज #रफतर #बइक #क #टककर #स #यवक #क #मत #मरन #क #मधत #क #पर #क #घटन #सडक #कनर #खड #थ #यवक #Morena #News

Source link