इंदौर में सोमवार को सीवियर कोल्ड डे रहने के बाद रात को भी कड़ाके की ठंड रही। इसका असर शाम से ही जनजीवन पर दिखा और सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। सोमवार को दिन का तापमान 19.5 (-7) डिग्री और रात का तापमान 9.6 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
.
आज सुबह से हल्का कोहरा होकर विजिबिलिटी 1100 मीटर की थी। इसके साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड का खासा असर है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटों में मावठा गिरने के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं।
सोमवार सुबह भी कड़ाके की ठण्ड के कारण आवाजाही कम थी।
मकर संक्रांति के दौरान मौसम ने ठंडक बढ़ा दी है। प्रदेश में कोहरे के साथ 15 जनवरी को मावठा गिरने के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया कि 14 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के गुजरने के बाद 17 जनवरी से ठंडक और बढ़ने की संभावना है।
इंदौर में तेज ठंड और सर्द हवाएं
सोमवार को इंदौर में सुबह से ही ठंड का प्रभाव रहा। दोपहर में बादल छाने के साथ 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। शाम तक सर्द हवाओं का सिलसिला जारी रहा, जिससे सड़कों पर आवाजाही बेहद कम हो गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बारिश को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
सोमवार रात अधिकारियों ने फुटपाथ पर रहने वालों को रैन बसेरा पहुंचाया।
उधर, शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर रात को एसडीएम, तहसीलदार ने अपने-अपने क्षेत्रों में जायजा लिया। अधिकारियों ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को रैन बसेरा और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एसडीएम निधि वर्मा ने किला मैदान फुटपाथ से आश्रय स्थल पर एक पिता-पुत्र को सुरक्षित रूप से ठहराया।
#तज #सरद #हवओ #क #चपट #म #इदर #परशसन #अलरट #फटपथ #क #बसहर #लग #क #रन #बसर #पहचय #कल #हलक #बरश #क #सभवन #Indore #News
#तज #सरद #हवओ #क #चपट #म #इदर #परशसन #अलरट #फटपथ #क #बसहर #लग #क #रन #बसर #पहचय #कल #हलक #बरश #क #सभवन #Indore #News
Source link