0

तेज हवाओं ने बदला इंदौर का मौसम: दिन और रात के तापमान में उछाल, ठंड से मिली शहरवासियों को राहत – Indore News

इंदौर में आज सुबह से तेज हवाओं के चलने से मौसम का मिजाज बदल गया। जहां सोमवार रात तक शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में था, वहीं मंगलवार सुबह से ठंड का असर कम हो गया है। शहर में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

.

रविवार और सोमवार को दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट के चलते शीतलहर जैसी स्थिति थी। लेकिन सोमवार को दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। इससे ठंड से कांपते शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली। आज भी तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

उत्तर भारत का असर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का प्रभाव इंदौर पर भी पड़ा था। बीते दिनों उत्तरी हवाओं के कारण ठंड का असर तेज हुआ। शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन सोमवार से हवाओं की दिशा बदलने के साथ तापमान में बढ़ोतरी हुई। सोमवार रात का तापमान 15 डिग्री रहा, जो शनिवार रात के मुकाबले लगभग दोगुना हो गया। दिन का तापमान भी 4 डिग्री बढ़कर 23.7 डिग्री पर पहुंच गया।

मौसम केंद्र के आंकड़े

इंदौर एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था लेकिन रविवार की तुलना में 4.2 डिग्री अधिक था। वहीं, सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा और रविवार रात के मुकाबले 5.4 डिग्री अधिक था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रही, और अधिकतम रफ्तार 17 किमी प्रति घंटे तक पहुंची।

आगे का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अगले तीन-चार दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। बादलों और बदली हवाओं के कारण ठंड में कमी आएगी, जिससे शहरवासियों को राहत मिलने की संभावना है।

तेज हवाओं और बादलों की वजह से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, तापमान में अचानक बदलाव से स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

एक नजर पिछले आठ दिनों के तापमान पर

तारीख् अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
7 जनवरी 22.1 6.6
8 जनवरी 24.5 8.6
9 जनवरी 26.9 9.8
10 जनवरी 27.2 14.2
11 जनवरी 27.2 13.5
12 जनवरी 22.4 7.6
13 जनवरी 19.5 9.6
14 जनवरी 23.7 15

(जानकारी मौसम विभाग के अनुसार, तापमान डिग्री सेल्सियस में)

#तज #हवओ #न #बदल #इदर #क #मसम #दन #और #रत #क #तपमन #म #उछल #ठड #स #मल #शहरवसय #क #रहत #Indore #News
#तज #हवओ #न #बदल #इदर #क #मसम #दन #और #रत #क #तपमन #म #उछल #ठड #स #मल #शहरवसय #क #रहत #Indore #News

Source link