0

तैयारी: बाघ मूवमेंट क्षेत्र में डेढ़ साल से बनकर तैयार सिटी फॉरेस्ट, खोलने की कवायद – Bhopal News

चंदनपुरा (नयापुरा टेकरी) नगर वन को खोलने के लिए तीसरी बार कवायद शुरू की गई है। इस बार फरवरी में इसे आमजन के लिए खोलने की बात कही जा रही है। इससे पहले सितंबर 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज चौहान ने लोकार्पण किया, लेकिन खोला नहीं जा सका। दूसरी बार जनवर

.

अब फिर से इसे खोलने के लिए कवायद शुरू की गई है। चूंकि यहां लगातार बाघ मूवमेंट है। ऐसे में एक्सपर्ट भी इसके खुलने पर संशय जता रहे हैं। उनका तर्क है पहले बाघ मूवमेंट एरिया में और आबादी से दूर होने के कारण इसकी उपयोगिता पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

यह चल रही है तैयारी

सिटी फॉरेस्ट की फेंसिंग की हाइट 12 फीट से बढ़ाकर 14 फीट की गई है। यहां शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। सैलानियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जा रही है। ये तमाम बंदोबस्त करके सिटी फारेस्ट को फरवरी में शुरू करने की योजना है।

^चंदनपुरा सिटी फॉरेस्ट के बाकी काम पूरे कर इसे फरवरी में खोलने की तैयारी है। इस संबंध में मुख्यालय से अनुमति ली जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए 14 फीट ऊंची जाली से फेंसिंग की गई है। लोकप्रिय भारती, डीएफओ, भोपाल

आरोप… हरे- भरे पेड़ों को उजाड़कर बनाया ट्रैक

पर्यावरण कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस जगह सिटी फॉरेस्ट बनाया गया है वहां पहले से घना जंगल था। सिटी फॉरेस्ट में लोगों के घूमने के लिए ट्रैक बनाया गया है। ट्रैक बनाने के लिए यहां से वर्षों पुराने हरे भरे पेड़ों को जेसीबी मशीनों से उखाड़कर खत्म किया गया। इस संबंध में उस वक्त शिकायतें भी की गईं थी।

सिटी फॉरेस्ट दूर है: एक्सपर्ट

^सिटी फारेस्ट आबादी क्षेत्र के आसपास बनाना चाहिए था। ताकि, लोग यहां घूमने आएं। जैसे एकांत पार्क, बोरवन, स्वर्ण जयंती पार्क और लिंक रोड नंबर 3 पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क। चंदनपुरा में जहां सिटी फॉरेस्ट बनाया गया है वह आबादी से दूर है और पहले से बाघ मूवमेंट क्षेत्र हैं। अब सवाल यह है कि इसे शुरू कर भी दिया जाए तो वहां कौन घूमने जाएगा। सुदेश बाघमारे, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, वन विहार

^सिटी फॉरेस्ट ऐसे जगह बनाना था जहां हरियाली नहीं हो, लेकिन चंदनपुरा में बनाया गया जहां पहले से घना जंगल है। यह बाघ मूवमेंट इलाका है, इससे बाघ और यहां आने वाले सैलानियों की जान भी जोखिम में डाली गई है। रा​शिद नूर खान, पर्यावरण कार्यकर्ता

#तयर #बघ #मवमट #कषतर #म #डढ #सल #स #बनकर #तयर #सट #फरसट #खलन #क #कवयद #Bhopal #News
#तयर #बघ #मवमट #कषतर #म #डढ #सल #स #बनकर #तयर #सट #फरसट #खलन #क #कवयद #Bhopal #News

Source link