0

तैराकी से बॉलीवुड तक पहुंचा हरियाणा का छोरा: आज रिलीज हुई फिल्म, सिंघम में मिला लक्ष्मण का रोल; चंडीगढ़ से कर रहा पढ़ाई – Panipat News

लक्ष्मण के किरदार में वंश पानू।

दिवाली के खास मौके पर अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ-साथ हरियाणा का 19 वर्षीय लड़का वंश पानू भी डेब्यू कर रहा है। पानीपत के लतीफ गार्ड इलाके का रहने वाला वंश

.

फिल्म में जहां अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह कॉप यूनिवर्स में नजर आ रहे हैं। जबकि चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिल रहा है।

डेब्यूटेंट वंश पानू से डायरेक्टर रोहित शेट्टी की टीम ने सोशल मीडिया पर संपर्क किया। रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट और मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन की लेंथ 2 घंटे 24 मिनट है।

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के साथ वंश पानू।

वंश पानू के बारे में पढ़ें

दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत के दौरान वंश पानू के पिता एडवोकेट कर्ण पानू ने बताया कि 19 वर्षीय वंश चंडीगढ़ से बीए की पढ़ाई कर रहा है। वह तैराकी का अच्छा खिलाड़ी है। वह जूनियर तैराकी रिकॉर्ड होल्डर भी है। सुबह तैराकी और शाम को जिम जाने की आदत ने उसे बॉलीवुड में ला खड़ा किया।

वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों तरह के वीडियो शेयर करता है। यहीं पर करीब 10 महीने पहले कंपनियों ने विज्ञापन शूट के लिए उससे संपर्क किया था। सबसे पहले उसे पोस्टर शूट के लिए विज्ञापन मिला था। इसके बाद करीब 5 महीने पहले रोहित शेट्टी की टीम ने उससे संपर्क किया।

वह 2 महीने पहले मुंबई गया था। जहां उसे फिल्म में सीधा रोल मिल गया। वह फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभा रहा है। फिल्म में राम का रोल निभा रहे शुभम शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी रामायण की कहानी से प्रेरित है। कहानी कश्मीर से शुरू होती है। डीसीपी बाजीराव सिंघम उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) को पकड़ लेता है। जुबैर (अर्जुन कपूर) नाम का खूंखार अपराधी सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनि (करीना कपूर) का अपहरण कर लेता है।

जुबैर और उमर के बीच एक कनेक्शन है, जिसकी वजह से यह बदले का खेल बन जाता है। जिस तरह भगवान श्री राम माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने के लिए लंका जाते हैं। उसी तरह डीसीपी बाजीराव सिंघम भी अपनी पत्नी अवनि को बचाने के लिए जुबैर के ठिकाने पर पहुंच जाते हैं।

फिल्म में राम का किरदार चंडीगढ़ के शुभम शर्मा और लक्ष्मण का किरदार पानीपत के वंश पानू निभा रहे हैं।

फिल्म में राम का किरदार चंडीगढ़ के शुभम शर्मा और लक्ष्मण का किरदार पानीपत के वंश पानू निभा रहे हैं।

इस लड़ाई में सिंघम का साथ देने सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), सिंबा (रणवीर सिंह), सत्या बाली (टाइगर श्रॉफ) और शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) आती हैं।

Source link
#तरक #स #बलवड #तक #पहच #हरयण #क #छर #आज #रलज #हई #फलम #सघम #म #मल #लकषमण #क #रल #चडगढ #स #कर #रह #पढई #Panipat #News
2024-11-01 06:01:44
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fharyana%2Fpanipat%2Fnews%2Fharyana-vansh-panu-laxman-role-in-singham-againbollywood-panipat-133893044.html