शाजापुर में रमजान के पर्व को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसे लेकर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने कहा बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी और जवान सड़कों पर तैनात किए गए हैं। वे वाहनों की जांच कर रहे
.
शाजापुर पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच में जुटी।
शाजापुर पुलिस का मुख्य उद्देश्य रमजान के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। पुलिस ने नागरिकों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा है।
#तयहर #महन #म #सरकष #क #लकर #पलस #सतरक #शजपर #म #जगहजगह #वहन #क #चकग #सदगध #पर #वशष #नजर #लग #स #सहयग #क #अपल #shajapur #News
#तयहर #महन #म #सरकष #क #लकर #पलस #सतरक #शजपर #म #जगहजगह #वहन #क #चकग #सदगध #पर #वशष #नजर #लग #स #सहयग #क #अपल #shajapur #News
Source link