खरगोन पुलिस ने होली, रंगपंचमी और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अहम कदम उठाए हैं। कसरावद क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में रविवार को मोहल्ला मीटिंग का आयोजन किया गया। बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव और खलटांका चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या ने चार गांवों का दौरा किया। उन्होंने खड़कवानी, बामंदा, बामंदी और बलकवाड़ा में अलग-अलग समुदायों के साथ बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग से बचने का आग्रह किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री को लेकर विशेष चेतावनी दी। लोगों से कहा गया कि वे ऐसी पोस्ट न करें, न लाइक करें और न ही फॉरवर्ड करें। साइबर टीम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी खरगोन साइबर टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रख रही है। अफवाहों के मामले में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। साथ ही साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता फैलाई गई। इनाम के लालच और वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग के खिलाफ सावधान किया गया।
#तयहर #क #लकर #खरगन #पलस #अलरटसवदनशल #गव #म #हई #बठक #सशल #मडय #पर #सइबर #टम #क #नजर #लउडसपकर #पर #लगय #परतबध
#तयहर #क #लकर #खरगन #पलस #अलरटसवदनशल #गव #म #हई #बठक #सशल #मडय #पर #सइबर #टम #क #नजर #लउडसपकर #पर #लगय #परतबध
Source link
0