दीपावली और छठ पूजा के त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 8 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल गाड़ियां पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, मैहर, कटनी और जबलपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए गुजरेंगी।
.
एलटीटी-दानापुर डेली स्पेशल ट्रेन
1- 01143 दैनिक विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर से 11.नवंबर तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह 01144 दैनिक विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये गाड़ियां दोनों दिशाओं से 21 – 21 फेरे लगाएंगी।
स्टॉपेज व कोच कंपोजिशन
ये गाड़ी ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। गाड़ी में एसी 3 श्रेणी के 2 कोच होंगे जबकि 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे।
2 सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल
01145 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 2.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी तरह 01146 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों तरफ से 4- 4 फेरे लगाएगी।
स्टॉपेज
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी स्टेशन पर होगा। इस गाड़ी में 2 कोच थर्ड एसी, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच रहेंगे।
3- पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी
01205 दैनिक विशेष ट्रेन 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह 01206 दैनिक विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं से 14 – 14 ट्रिप लगाएगी।
ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 2 कोच समेत 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास कोच तथा 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
4- सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01065 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 31 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी। इसी तरह 01066 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। यह वीकली स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से 2 – 2 ट्रिप लगाएगी।
ठहराव
वीकली स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 2 कोच समेत 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास तथा 2 गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे।
5- एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक स्पेशल
01053 साप्ताहिक विशेष बुधवार 30 अक्टूबर और 06 नवम्बर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह 01054 साप्ताहिक विशेष गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये वीकली स्पेशल दोनों दिशाओं से 2 – 2 चक्कर लगाएगी।
ठहराव
वीकली स्पेशल का ठहराव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी स्टेशन पर होगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 6 कोच रहेंगे जबकि 10 स्लीपर क्लास कोच, 3 सेकेंड क्लास कोच ,1 गार्ड ब्रेक वैन तथा एक जेनरेटर कार कोच समेत 20 कोच रहेंगे।
6- एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01009 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 28 अक्टूबर , 02 नवम्बर और 04 नवम्बर को सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह 01010 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 29 अक्टूबर , 03 नवम्बर और 05 नवम्बर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 18.15 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं से 4 – 4 फेरे लगाएगी।
ठहराव
स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा.स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 6 कोच ,स्लीपर क्लास के 10 और सेकेंड क्लास के 3 कोच होंगे।
7- एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल
01043 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार 31 अक्टूबर और 07 नवम्बर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी तरह 01044 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 नवम्बर और 08 नवम्बर तक शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से ये ट्रेन 2 – 2 चक्कर लगाएगी।
ठहराव
स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 6 कोच ,स्लीपर क्लास के 10 कोच और सेकेंड क्लास के 3 कोच रहेंगे।
8- एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक स्पेशल
01045 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 29 अक्टूबर और 05 नवम्बर को 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह 01046 वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार 30 अक्टूबर और 06 नवम्बर को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से ये ट्रेन कुल 4 ट्रिप लगाएगी।
ठहराव
स्पेशल ट्रेन का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और शंकरगढ़ स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में थर्ड एसी के 2 ,स्लीपर क्लास के 8 और सेकेंड क्लास के 8 कोच समेत कुल 18 कोच रहेंगे।
#तयहर #पर #रल #यतरय #क #सगत #दपवल #और #छठ #पज #पर #चलग #सपशल #टरन #सतन #कटन #जबलपर #सटशन #पर #हग #सटपज #Satna #News
#तयहर #पर #रल #यतरय #क #सगत #दपवल #और #छठ #पज #पर #चलग #सपशल #टरन #सतन #कटन #जबलपर #सटशन #पर #हग #सटपज #Satna #News
Source link