0

थाइलैंड वेकेशन से सामने आईं आलिया भट्ट की तस्वीरें: बेटी राहा को थामे नजर आए रणबीर कपूर, परिवार और करीबी दोस्त अयान मुखर्जी भी रहे मौजूद

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने नए साल की शुरुआत थाइलैंड वेकेशन से की है, जहां से उनकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की कुछ झलक शेयर की हैं, जिनमें रणबीर कपूर बेटी राहा को थामे नजर आ रहे हैं।

आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वेकेशन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 2025, जहां प्यार जीतता है और बाकी सब पीछे रह जाता है। हैप्पी न्यू ईयर।

शेयर की गई पहली तस्वीर में रणबीर कपूर, आलिया को किस देते नजर आए हैं, जबकि गोद में बैठी राहा का पूरा ध्यान कैमरे की तरफ है।

शेयर की गई पहली तस्वीर में रणबीर कपूर, आलिया को किस देते नजर आए हैं, जबकि गोद में बैठी राहा का पूरा ध्यान कैमरे की तरफ है।

दूसरी तस्वीर में आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ सनसेट का तुल्फ उठाती नजर आई हैं।

दूसरी तस्वीर में आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ सनसेट का तुल्फ उठाती नजर आई हैं।

एक तस्वीर में रणबीर, आलिया और राहा एक साथ पोज करते नजर आए हैं।

एक तस्वीर में रणबीर, आलिया और राहा एक साथ पोज करते नजर आए हैं।

एक तस्वीर में आलिया भट्ट, बहन शाहीन के साथ पोज करती दिखी हैं।

एक तस्वीर में आलिया भट्ट, बहन शाहीन के साथ पोज करती दिखी हैं।

शेयर की गईं तस्वीरों में आलिया के साथ उनके दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं।

शेयर की गईं तस्वीरों में आलिया के साथ उनके दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं।

यॉट से आलिया ने राहा और रणबीर की खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है।

यॉट से आलिया ने राहा और रणबीर की खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है।

आलिया भट्ट के अलावा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी थाइलैंड वेकेशन से एक फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में भट्ट और कपूर परिवार यॉट में साथ नजर आया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, साथ बनाई गई यादें, जिंदगी भर रहती हैं।

यॉट में साथ पोज करते हुए भट्ट, कपूर परिवार और दोस्त।

यॉट में साथ पोज करते हुए भट्ट, कपूर परिवार और दोस्त।

भाई रणबीर और भतीजी राहा के साथ रिद्धिमा।

भाई रणबीर और भतीजी राहा के साथ रिद्धिमा।

Source link
#थइलड #वकशन #स #समन #आई #आलय #भटट #क #तसवर #बट #रह #क #थम #नजर #आए #रणबर #कपर #परवर #और #करब #दसत #अयन #मखरज #भ #रह #मजद
2025-01-03 03:48:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Falia-bhatt-and-ranbir-kapoors-pictures-surfaced-from-thailand-vacation-134229359.html