बैंकॉक: थाईलैंड में आपसी झगड़े के बाद ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले सहपाठी की हत्या करने के आरोप में 14 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। सट्टाहिप पुलिस थाने के निदेशक पुलिस कर्नल तनापोल क्लिंकेसॉर्न ने बताया कि संदिग्ध ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह और पीड़ित स्कूल में भी एक-दूसरे को नापसंद करते थे और दोनों मैसेजिंग ऐप के जरिए चोनबुरी प्रांत के सट्टाहिप स्थित अपने घर के पास एक किराने की दुकान पर मंगलवार को मिलने पर सहमत हुए।
दोनों के बीच हुई झड़प
तनापोल ने बताया कि इस दौरान दोनों छात्रों के बीच झड़प हुई और आरोपी ने चाकू से उसपर हमला कर दिया। सवांग रोजनाथम रेस्क्यू फाउंडेशन नाम की चैरिटी संस्था के अनुसार, दुकान के पास से लड़के का शव बरामद किया गया और उसकी पीठ में चाकू गुदा हुआ था।
आरोपी को मिली जमानत
तनापोल ने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद आरोपी छात्र ने अपने माता-पिता के साथ सट्टाहिप पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे एक किशोर एवं परिवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपों के तहत अधिकतम 15 साल की सजा है और वो मामले की जांच कर रहे हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
जेल में सजा काट रहे चार भारतीय-अमेरिकियों को मिली माफी, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया क्षमादान
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक
Latest World News
Source link
#थईलड #म #नबलग #न #सथ #पढन #वल #छतर #क #कर #दय #कतल #करट #स #मल #जमनत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/thailand-teenager-kills-his-classmate-over-minor-dispute-2024-12-13-1097740