0

थाटीपुर में शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म: 2 साल तक किया शोषण, शादी के लिए कहा तो बिना बताए हो गया गायब – Gwalior News

घटना ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की है।

ग्वालियर में शादी का झांसा देकर एक छात्रा के साथ सात साल पुराने दोस्त ने दुष्कर्म किया है। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र की है। दो साल शोषण करने के बाद अब जब छात्रा ने शादी की बात की तो दोस्त गायब हो गया। धोखे को शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिक

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र की 31 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि वह मूलतः भिंड की रहने वाली है और वर्ष 2018 में पढाई के दौरान उसकी मुलाकात जौरा निवासी अंशुल शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा से हुई और उनकी बातचीत होने लगी। इसी बीच अंशुल ने उससे प्यार का इजहार किया और उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया।

दो साल तक छात्रा का किया शोषण

इसके बाद वह उसे शादी का भरोसा दिलाते हुए दो साल तक उसके साथ गलत काम करता रहा। जब भी वह उस पर दबाव बनाती तो वह जॉब लगने की कहता था। इसके बाद इसका पता उसके घर वालों को चला और घर वालों ने उससे शादी से इनकार कर दिया। वह ऐसा गायब हुआ कि वापस ही नहीं लौटा। पीड़िता का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि अंशुल के परिजन 21 जनवरी को उसकी किसी और से शादी करा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी युवक को जल्द पकड़ने की कही बात

थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। जिस युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। मुरार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

#थटपर #म #शद #क #झस #दकर #छतर #स #दषकरम #सल #तक #कय #शषण #शद #क #लए #कह #त #बन #बतए #ह #गय #गयब #Gwalior #News
#थटपर #म #शद #क #झस #दकर #छतर #स #दषकरम #सल #तक #कय #शषण #शद #क #लए #कह #त #बन #बतए #ह #गय #गयब #Gwalior #News

Source link