राजगढ़ जिले के करनवास थाने में रविवार को एक 60 वर्षीय किसान जहर खाकर पहुंच गया। किसान देवीलाल धनगर जमीन विवाद को लेकर परेशान था। उसने जहर खा लिया और थाने पर पहुंचकर कहा कि “साहब, मैं जहर खाकर आया हूं’।
.
किसान की बात सुनते ही थाने की पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत देवीलाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शाम करीब 4:30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्चुरी में रखवा दिया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम ब्यावरा के अस्पताल में होगा।
मृतक देवीलाल धनगर।
जमीन विवाद से था परेशान
किसान के छोटे भाई लक्ष्मीकांत ने बताया कि देवीलाल ने 2007 और 2011 में दो-दो बीघा पट्टे की जमीन एग्रीमेंट पर खरीदी थी। 2007 में महेश जाटव से 20 हजार रुपए में दो बीघा जमीन ली थी और 2011 में सुभाष जाटव से 50 हजार में दो बीघा जमीन ली थी। दोनों ही जमीन पट्टे की थी, जिसकी रजिस्ट्री नहीं होती, एग्रीमेंट बनवाकर नोटरी के जरिए जमीन ली गई। पिछले एक महीने से महेश और सुभाष अपने जमीन पर वापस दावा करने लगे, वो देवीलाल को जमीन वापस करने की बात करने लगे। उन्होंने देवीलाल से कहा था कि जमीन नहीं दूंगा, जमीन पर आओगे तो विवाद होगा।
5 दिन पहले हुई थी पंचायत
मृतक के बेटे ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर 5 दिन पहले पंचायत बैठाई गई थी, जिसमें महेश और सुभाष को जमीन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने फैसला नहीं मानते हुए पंचायत खत्म कर दिया। जिसके बाद से देवीलाल मानसिक रूप से बेहद परेशान थे।
देवीलाल धनगर के मौत के बाद घर पर पसरा मातम।
उन्होंने बताया कि पिता सुबह 8 बजे घर पर बिना किसी को बताए निकल गए। जिसके बाद 1 बजे के करीब थाने से फोन आया कि मेरे पिता ने जहर खा लिया।
ब्यावरा के एसडीओपी नेहा गौर ने बताया कि देवीलाल को पहले ब्यावरा के सिविल हॉस्पिटल लाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते नरसिंहगढ़ थाने के सामने के सामने एक हिस्ट्रीशीटर ने आग लगा लिया था। जिसकी बात में मौत हो गई। थाने के पास सुसाइड का यह दूसरा मामला है।
#थन #पहच #कसन #बल #मन #जहर #ख #लय #ह #इलज #क #दरन #तड #दम #जमन #ववद #स #थ #परशन #rajgarh #News
#थन #पहच #कसन #बल #मन #जहर #ख #लय #ह #इलज #क #दरन #तड #दम #जमन #ववद #स #थ #परशन #rajgarh #News
Source link