0

थाने में रिपोर्ट कराने गए युवक की मौत, हंगामा: बड़वानी में शव को रोड पर रखकर चक्काजाम – Barwani News

बड़वानी जिले के निवाली थाने में अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे युवक की अचानक मौत हो गई। इसकी जानकारी लगने पर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। थाने के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया।परिजनों का कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया जाए और इस बात की ज

.

दरअसल पुराने ज़मीनी विवाद को लेकर शैलेंद्र वाणी (42) नामक युवक एफ़आईआर कराने पहुंचा था, लेकिन इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। साथ ही शव को थाने के सामने खेतियां सेंधवा हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।

#थन #म #रपरट #करन #गए #यवक #क #मत #हगम #बड़वन #म #शव #क #रड #पर #रखकर #चककजम #Barwani #News
#थन #म #रपरट #करन #गए #यवक #क #मत #हगम #बड़वन #म #शव #क #रड #पर #रखकर #चककजम #Barwani #News

Source link