0

थार चुराकर बोनट पर काटा दोस्त का बर्थडे केक: भोपाल में बैंक मैनेजर की एसयूवी कबाड़ी को बेचने गया तो पकड़ा गया – Bhopal News

युवक ने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए बैंक मैनेजर की थार चुरा ली।

भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक बदमाश ने अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए SBI मैनेजर की थार कार चुरा ली। खास बात यह है कि मैनेजर सचिन गोखले का हाल ही में निधन हुआ है।

.

आरोपी को पता था कि मैनेजर का परिवार इन दिनों इंदौर में है, जिसका उसने फायदा उठाया और एसबीआई कॉलोनी से कार लेकर फरार हो गया।

बोनट पर काटा केक, फिर बेचने पहुंचा आरोपी तुलसीराम धिमीरे थार चुराने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और अपने दोस्त के साथ उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया। उसने बाकायदा कार के बोनट पर केक कटवाया और इसके बाद गाड़ी बेचने कबाड़ी के पास पहुंचा। यहीं उसका खेल खत्म हुआ और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

गेट से बेहद आसानी से थार लेकर जाता आरोपी।

गेस्टहाउस केयरटेकर का भाई है आरोपी थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के मुताबिक, तुलसीराम एसबीआई गेस्टहाउस के केयर टेकर का भाई है। वह 9वीं पास है और मोमोज की दुकान पर काम करता है। तुलसीराम को बहुत अच्छे से पता था कि बैंक मैनेजर के निधन के बाद उनका परिवार इंदौर गया हुआ है और उनकी थार SUV कॉलोनी में खड़ी है। उसने योजना बनाकर चोरी को अंजाम दिया।

जब वह कार लेकर जा रहा था, तो गेस्ट हाउस के गार्ड ने उसे रोका। इस पर उसने बहाना बनाते हुए कहा कि सचिन गोखले का निधन हो गया है और उनके परिवार को इंदौर में गाड़ी की जरूरत है, इसलिए वह कार लेकर जा रहा है। बाद में जब मैनेजर के परिचितों को इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी से पकड़ में आया तुलसीराम शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस चोरी में कोई और भी शामिल था या नहीं।

ये खबर भी पढ़ें-

भोपाल में चोरी करने घुसे युवकों को लोगों ने पीटा

रंगे हाथ पकड़े गए चोरों की भीड़ ने पिटाई कर दी।

रंगे हाथ पकड़े गए चोरों की भीड़ ने पिटाई कर दी।

भोपाल में भीड़ ने दो चोरों को जमकर पिटाई कर दी। अधमरा होने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।मामला कमला नगर थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…

#थर #चरकर #बनट #पर #कट #दसत #क #बरथड #कक #भपल #म #बक #मनजर #क #एसयव #कबड #क #बचन #गय #त #पकड #गय #Bhopal #News
#थर #चरकर #बनट #पर #कट #दसत #क #बरथड #कक #भपल #म #बक #मनजर #क #एसयव #कबड #क #बचन #गय #त #पकड #गय #Bhopal #News

Source link