मध्य प्रदेश में इंदौर के करीब गौतमपुरा थाना इलाके में बिजली लाइनमैन को ग्रामीणों द्वारा किडनैप करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ढाई घंटे में लाइनमैन को छुड़ा लिया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन पर बंधक बनाकर फिरौती मांगने, मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 02:45:12 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 02:53:36 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू-गौतमपुरा (इंदौर)। गौतमपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन को गांव के कुछ लोग कार्यालय से उठाकर वाहन में जबरन बैठाकर ले गए। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, लाइनमैन ने तीन दिन पहले गांव में अवैध बिजली कनेक्शन काटा था।
पुलिस के अनुसार गौतमपुरा के चंबल नाका निवासी राजेंद्र सिंह मस्कोले गौतमपुरा जोन में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को मस्कोले सुनाला गांव गए थे। वहां उन्होंने अवैध बिजली कनेक्शन को काटा था। इस पर गांव के विनोद, जयराम और विशाल से विवाद हो गया।
दफ्तर में चल रही थी बैठक
इसके बाद वे गौतमपुरा स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे। वहां पर डीई, एई, जेई सहित जोनल अधिकारी और लाइनमैन की बैठक चल रही थी। इस दौरान दौरान राजेंद्र मस्कोले को किसी का फोन आया और वे बाहर निकलकर आएं, जहां अन्य कर्मचारी खड़े थे।
विनोद, जयराम और विशाल थार वाहन से आए और राजेंद्र मस्कोले को उठाकर जबरन ले गए। इसकी जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने अन्य लाइनमैन से चर्चा की।
गांव के कुछ लोगों से हुआ था विवाद
इसमें पता चला कि बिजली कनेक्शन काटने को लेकर सुनाला गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। तीनों आरोपित लाइनमैन मस्कोले को खेत पर लेकर गए और मारपीट की और बिजली कनेक्शन काटने से नुकसान के रुपये देने को कहा। तभी पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा व लाइनमैन को छुड़ाया।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
गौतमपुरा थाना प्रभारी अरुण सोलंकी ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उससे आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपित बिजली कनेक्शन काटने की बात पर लाइनमैन को ले गए थे। तीन आरोपितों पर बंधक बनाकर फिरौती मांगने, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
Source link
#थर #म #आए #गव #वल #और #लइनमन #क #कडनप #कर #ल #गए #अवध #बजल #कनकशन #कटन #स #थ #नरज
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-news-when-illegal-electricity-connection-was-cut-gautampura-villagers-kidnapped-lineman-in-thar-8359847