0

दंपति ने हड़पा 4 लाख रुपए का लोन: फर्जी तरीके से स्कूल संचालक को बनाया था गारंटर; नोटिस मिलने पर खुलासा – Gwalior News

पुलिस लोन के दस्तावेजों की जांच करते हुए।

ग्वालियर में एक दंपत्ति ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से चार लाख रुपए का लोन लेकर हड़प लिया हैं। जब लोन की किस्त जमा नहीं हुई तो रिकवरी के लिए फाइनेंस कंपनी की टीम दंपत्ति के घर पहुंची, जहां कोई नहीं मिला। इसके बाद लोन में गारंटर एक स्कूल संचालक को नोटिस

.

उसकी फर्जी तरीके से गारंटी लगाकर फ्रॉड दंपत्ति ने लोन लिया था। घटना 1 जून 2023 से अभी तक की है। स्कूल संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस में की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को इस मामले में आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं।

नोटिस के बाद हुआ खुलासा

ग्वालियर थाना क्षेत्र के मंगलेश्वर रोड स्थित सुभाषपुरी निवासी 41 वर्षीय रवि प्रताप सिंह राठौर पुत्र योगेंद्र सिंह एक स्कूल का संचालन करते हैं। उनके पास श्रीराम फाइनेंस कंपनी का एक नोटिस आया। जिसमें बताया गया था कि उनकी गारंटी पर गुढ़ा-गुढ़ी नाका निवासी सुरेंद्र सिंह तोमर और उनकी पत्नी प्रवीण तोमर ने 1 जून 2023 को चार लाख रुपए का लोन मंजूर कराया था। उनके द्वारा एक भी किस्त जमा नहीं कराई गई।

कंपनी की रिकवरी टीम ने वसूली के लिए चेतावनी दी थी कि अगर सुरेंद्र और उसकी पत्नी प्रवीण लोन जमा नहीं करती हैं तो गारंटर रवि प्रताप से लोन की वसूली की जाएगी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण ली नोटिस मिलने के बाद रवि ने पुलिस को मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद स्कूल संचालक रवि राठौर ने न्यायालय में याचिका लगाई।

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि रवि और सुरेंद्र का कोई परिचय नहीं हैं। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह तोमर और उसकी पत्नी प्रवीण तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी दंपति का पुलिस को लगा सुराग पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह तोमर दिव्यांग है और अभी गुढ़ा-गुढ़ी नाका पर दुकान चलाता है। उसकी पत्नी एक स्कूल में प्राइवेट नौकरी करती है। अब पुलिस उन दोनों को थाना तलब कर रही हैं।

एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि

एक दंपत्ति ने लोन लेने के बाद किस्त नहीं भरी, गारंटर उस दंपत्ति को जानते तक नहीं हैं। मामले की जांच की जा रही हैं।

QuoteImage

#दपत #न #हड़प #लख #रपए #क #लन #फरज #तरक #स #सकल #सचलक #क #बनय #थ #गरटर #नटस #मलन #पर #खलस #Gwalior #News
#दपत #न #हड़प #लख #रपए #क #लन #फरज #तरक #स #सकल #सचलक #क #बनय #थ #गरटर #नटस #मलन #पर #खलस #Gwalior #News

Source link