घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाती पुलिस।
पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज भी नहीं आई, बेटी पहुंची तो पता चला
.
बाणगंगा थाना इलाके की गणेशधाम कॉलोनी में सोमवार शाम दंपती के बीच विवाद के बाद पत्नी ने जहर खा लिया। हालत गंभीर देख पति ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। परिजन कमरे में पहुंचे तो महिला बेसुध थी। पुलिस भी हैरान है कि गोली चलने की आवाज पड़ोसियों को भी नहीं आई। जब बेटी पहुंची तो दरवाजा खोलने पर घटना की जानकारी लगी।
बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर के अनुसार घटना गणेश धाम कॉलोनी की है। 40 वर्षीय अजब सिंह पिता अमृत सिंह राजपूत ने खुद को घर पर 12 बोर की बंदूक से गोली मार ली। इस दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी बबीता की हालत गंभीर है। टीआई का कहना है कि दोनों के बीच विवाद हुआ और पहले पत्नी ने जहर खा लिया था। इसके बाद पति ने खुद को गोली मार ली। उधर, परिजन का कहना है कि अभी कहा नहीं जा सकता कि पत्नी ने खुद जहर खाया है।
फैक्टरी में काम पर गया हुआ था बेटा रिश्तेदारों ने बताया कि अजब सिंह निजी कंपनी में मोल्डिंग का काम करता था। आंख में दिक्कत आने से चार-पांच महीने से काम पर नहीं जा रहा था। परिवार में दो बेटे शुभम और अनुज राजपूत और एक शादीशुदा बेटी है, जो बिचौली मर्दाना में रहती है। बेटा अनुज अपनी मौसी के यहां ललितपुर गया था। शुभम दोपहर में फैक्टरी पर काम से गया था।
रिश्तेदारों ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक दंपती के बीच सब कुछ ठीक था। वे शाम को अपने रिश्तेदार ये यहां जाने वाले थेे। फिर थोड़ी देर बाद अजब सिंह ने अपनी बेटी को फोन लगाकर कहा कि तेरी मम्मी की तबीयत खराब हो गई है। इस पर बेटी अपने रिश्तेदारों को लेकर घर पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़ा तो पति किचन में मृत पड़ा था और हाथ में बंदूक थी। पत्नी आगे बेसुध पड़ी थी।
पुश्तैनी थी बंदूक अजब सिंह का परिवार मूल रूप से बीना का रहने वाला है। करीब 5 साल पहले काम को लेकर परिवार इंदौर आया था। जिस बंदूक से अजब सिंह ने सुसाइड किया, वह उसके पिता की लाइसेंसी बंदूक थी। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। मंगलवार को अजब सिंह का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पत्नी बबीता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthe-wife-consumed-poison-seeing-her-condition-critical-the-husband-shot-himself-and-committed-suicide-134579837.html
#दपत #म #ववद #पतन #न #जहर #खय #हलत #गभर #दख #पत #न #खद #क #गल #मरकर #जन #द #Indore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/the-wife-consumed-poison-seeing-her-condition-critical-the-husband-shot-himself-and-committed-suicide-134579837.html