सियोल: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां लैडिंग के वक्त जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल हैं। बताया जाता है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान रनवे पर फिसल गया और एयपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया। इस विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है जो दिल को दहलानेवाला है।
जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेजू एयर का यह विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। यह विमान रेंगते हुए एयरपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया और धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया। यह हादसा काफी भयानक था। पूरा एयरपोर्ट परिसर आग और काले धुएं के गुबार से भर गया।
लैंडिंग गियर में खराबी के चलते यह हादसा
शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग गियर में खराबी के चलते यह हादसा हुआ। इस विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे।
Latest World News
Source link
#दकषण #करय #वमन #हदस #क #वडय #आय #समन #रनव #पर #लडग #क #वकत #दवर #स #टकरय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/video-of-south-korea-plane-crash-surfaced-plane-hit-airport-fencing-while-landing-on-the-runway-jeju-air-muan-2024-12-29-1101215