दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दतिया और भांडेर के एसडीएम की नियुक्तियों में बदलाव किया है।
.
दतिया के वर्तमान एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई को भांडेर का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, भांडेर के मौजूदा एसडीएम संतोष कुमार तिवारी को दतिया का नया एसडीएम बनाया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को अपने-अपने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल से दोनों क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की उम्मीद है।
#दतय #और #भडर #क #एसडएम #क #तबदल #कलकटर #न #जर #कय #आदश #सतष #कमर #तवर #क #दतय #क #एसडएम #बनय #गय #datia #News
#दतय #और #भडर #क #एसडएम #क #तबदल #कलकटर #न #जर #कय #आदश #सतष #कमर #तवर #क #दतय #क #एसडएम #बनय #गय #datia #News
Source link