0

दतिया के वृद्ध की झांसी में मिली लाश: दीपावली की खरीददारी करने बाजार गए थे, फिर लौटे नहीं; चश्मे से हुई शिनाख्त – datia News

दतिया से 15 दिन पहले लापता हुए वृद्ध का शव झांसी मुस्तरा स्टेशन के पास मिला। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। शव के करीब 15 फीट दूर कपड़े रखे हुए थे। झांसी पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड से परिजनों को ढूंढ़ा। परिजनों ने चश्मा और डॉक्यूमेंट देखकर

.

74 वर्षीय मृतक गनपत पिता सूरे अहिरवार, दतिया के ​रक्सा थाना के पलींदा के रहने वाले थे। मृतक के बेटे बलवान ने बताया कि मेरा पैतृक गांव दतिया का कुमेड़ी गांव है। 50 साल से परिवार पलींदा गांव में रह रहा है।

दिवाली का सामान लेने गए थे बाजार

उसने बताया कि दीपावली से पहले पिता गनपत और मां भागवती पैतृक गांव गए थे। 29 अक्टूबर को पिता दीपावली का सामान खरीदने के लिए दतिया बाजार गए थे, फिर लौटकर घर नहीं पहुंचे। मां ने फोन कर सूचना दी, तब पिता की तलाश की। काफी ढूंढ़ा, मगर वो नहीं मिले। एक नवंबर को दतिया के सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

पुलिस ने शव मिलने की सूचना दी

मृतक के बेटे बलवान को पुलिस ने गुरुवार को फोन कर मुस्तरा स्टेशन पर पिता के शव मिलने की सूचना दी। शव पहचान में नहीं आ रहा था। शव से करीब 15 फीट दूर कपड़े रखे थे। जेब में पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड, पहचान पत्र, नंबरों की डायरी आदि रखा था। इन्हीं डॉक्यूमेंट के जरिए पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने पैर और चश्मे से पिता के शव की शिनाख्त की है।

मुस्तरा क्यों गए, ये बड़ा सवाल

बेटे बलवान ने बताया कि पिता की मौत कैसे हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मौत पर संशय है। मुस्तरा में न रिश्तेदारी है और न ही वहां जाने का कोई औचत्य नजर आया। दतिया से मुस्तरा लगभग 30 किलोमीटर दूर है, जबकि पलींदा से 15 किलोमीटर दूर है। कपड़े भी शव से दूर रखे थे। वहीं, झांसी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। अभी पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

#दतय #क #वदध #क #झस #म #मल #लश #दपवल #क #खरददर #करन #बजर #गए #थ #फर #लट #नहचशम #स #हई #शनखत #datia #News
#दतय #क #वदध #क #झस #म #मल #लश #दपवल #क #खरददर #करन #बजर #गए #थ #फर #लट #नहचशम #स #हई #शनखत #datia #News

Source link