0

दतिया के सुकेटा में महिला की संदिग्ध मौत: कंबल में लिपटा मिला शव; घर में अकेली थी, पड़ोसियों ने दी सूचना – datia News

दतिया के धीरपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुकेटा में एक 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान पूनम पति गोकल लोधी के रूप में हुई है। सोमवार को जब दोपहर तक महिला ने घर का दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा। इ

.

थाना प्रभारी भूपेंद्र जाट ने बताया कि महिला अपने घर में अकेली रहती थी। उसका पति शराब पीने का आदी है और अक्सर इधर-उधर घूमता रहता है। दंपती का 14 वर्षीय बेटा अपनी बुआ के घर रहता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

टीआई जाट ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

#दतय #क #सकट #म #महल #क #सदगध #मत #कबल #म #लपट #मल #शव #घर #म #अकल #थ #पडसय #न #द #सचन #datia #News
#दतय #क #सकट #म #महल #क #सदगध #मत #कबल #म #लपट #मल #शव #घर #म #अकल #थ #पडसय #न #द #सचन #datia #News

Source link