‘मैं हूं अभिमन्यु’ आभियान के तहत दतिया पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। पुलिस लगातार शहर और जिले में अलग-अलग जगह पहुंच कर जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस देवी प्रतिमाओं के पंडालों, स्कूल, कॉलेजों, छात्रावासों, नुक्कड
.
मंगलवार को पुलिस भलका गांव के इंटर कॉलेज, गांधारी गांव में शासकीय हाई स्कूल और गोहना गांव स्थित एल शासकीय स्कूल में पहुंची और छात्र- छात्राओं से समूह चर्चा कर मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत साइबर फ्रॉड और महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
वहीं, पुलिस ने अभियान से संबंधित बैनर पोस्टर्स भी नागरिकों को बांटे। महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल 100, चाईल्ड लाईन नंबर आदि का भी प्रचार प्रसार किया गया। पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, लोगों को मैं हूं अभिमन्यु अभियान के संबंध में जानकारियां दे रही है।
स्कूल पहुंचकर छात्रों को जागरूक किया।
#दतय #पलस #क #म #ह #अभमनय #अभयन #जर #सरवजनक #सथन #पर #महल #सरकष #क #परत #जगरकत #अभयन #चलय #ज #रह #datia #News
#दतय #पलस #क #म #ह #अभमनय #अभयन #जर #सरवजनक #सथन #पर #महल #सरकष #क #परत #जगरकत #अभयन #चलय #ज #रह #datia #News
Source link